उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

कार्यवाही का मिला आश्वासन, जनहित में चिकित्सकों ने किया धरना स्थगित

डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया कार्यवाही करने का भरोसा, पीएमएस संघ ने तय की समय सीमा

कार्यवाही होने तक हाथो में काली पट्टी बांध कर स्वास्थ्य कर्मचारी करेंगे कार्य

पुनः आंदोलन के लिए विकल्प खुले रखे गए

गोंडा। स्वशाशित बाबू ईश्वर शरण चिकित्सा महा विद्यालय के जिला चिकित्सालय में वृहस्पतिवार को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान प्रमुख अधीक्षक एवम भाजपा जिला अध्यक्ष के बीच उपजे विवाद के चलते अक्रोशित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स अधिकारी एवम कर्मचारियों का चल रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार को लगभग 01:40 बजे अपर जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ चिकित्सा महा विद्यालय नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एवम पीएमएस संघ के सचिव के बीच हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया।

वार्ता के दौरान एक सप्ताह के अंदर वांछित मांगों के अनुरूप कार्यवाही करने के आश्वाशन एवम जनहित कार्य को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही किए जाने तक के लिए धरना स्थगित कर दिया गया। अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट ने संघ को कार्यवाही का आश्वाशन दिया है। संघ ने कार्यवाही किए जाने तक समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा विरोध स्वरूप हाथों में काली पट्टी बांध कर कार्य किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि प्रशासन अपने वादे से पीछे हटता है तो पुनः आंदोलन का विकल्प खुला हुआ है।

शुक्रवार के दिन सुबह करीब नौ बजे चिकित्सक अधिकारी एवम स्वास्थ्य कर्मचारी धरना स्थल पर दूसरे दिन भी पहुंचे और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच पीड़ा इस बात की थी कि इतनी बड़ी घटना होने के पश्चात भी जिला प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी उनके दर्द को बांटने के लिए उनकी समस्याओं को सुनने के लिए नही पहुंचा? वही दूसरी बीते कल जिलाधिकारी स्वशाषित चिकित्सा महाविद्यालय प्रधानाचार्य मुख्य चिकित्साधिकारी पीएमएस संघ के बीच हुई वार्ता के दौरान ही यह बात साफ हो गई थी कि धरना समाप्त कर दिया जाए लेकिन इसके लिए मेडिकल कालेज प्रशासन ने स्वीकृत यह कहते हुए नही दी थी कि इस संबंध में चिकित्सकों अधिकारियों एवम कर्मचारियों से अनुरोध के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इसके लिए चिकित्सा महा विद्यालय ने एक पत्र जारी किया था किंतु चिकित्सक अधिकारी कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े रहे।जिला प्रशासन के रुख के चलते यह समस्या खड़ी हुई। दोपहर करीब 01:00 बजे जब धरना समाप्त नहीं हुआ तो अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर चिकित्सालय प्रशासन एवम पीएमएस संघ के बीच बातचीत के लिए पहुंचे जहां वार्ता के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के नोडल डॉक्टर कुलदीप पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर वीके गुप्ता पीएमएस संघ के अध्यक्ष एसीएमओ डॉक्टर जय गोविंद सचिव डॉक्टर संत कुमार के बीच चली करीब एक घंटे वार्ता के दौरान यह सहमति बनी कि जिला प्रशासन एक सप्ताह के भीतर मांगों के अनुरूप कार्यवाही करेगा। जिस पर भरोसा दिलाते हुए डीएम ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

इसी के साथ ही पीएमएस संघ ने धरने के स्थगन की घोषणा करते हुए बताया कि जब तक जिला प्रशासन मांगो के अनुरूप कार्यवाही नही करता है समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी गण अपने हाथो में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। यदि एक सप्ताह के भीतर मांगे नहीं मानी गईं तो पुनः संघ अपने विभाग के लिए आंदोलन को। बाध्य होगा जिसका विकल्प खुला रखा गया है। अपनी मांगों को लेकर पीएमएस संघ वा चिकित्सा महा विद्यालय प्रबंधन ने एक ज्ञापन भी अपर जिलाधिकारी को सौंपा है।

इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा महा विद्यालय के समस्त डॉक्टर, समस्त फर्मासिष्ट, मैटर्न,समस्त स्टाफ नर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: