अपर निदेशक ने जारी किया आदेश
गोंडा। मंडल के चारो जिले के चिकित्सालयों में स्थापित ब्लड बैंक अब आपस में एक दूसरे से जुड़ जायेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिस जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी होगी वह अपने साथ जुड़े अन्य दूसरे जिले के ब्लड बैंक से इसकी आपूर्ति के लिए सहयोग ले सकता है। जनहित में अति महत्त्वपूर्ण जीवन रक्षक सेवा का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण डॉक्टर एच डी अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया।
वे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के संबद्ध चिकित्सालय बाबू ईश्वर शरण का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां उन्होंने ब्लड बैंक निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक को इस सेवा की शुरुआत के लिए आदेशित किया। उन्होंने कहा कि बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा के ब्लड बैंक को आपस में इंटर कनेक्ट करने के लिए वे आदेश जारी करेंगे। इससे रक्त की कमी के कारण मंडल के जिलों में चिकित्सालय आने वाले मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर भटकना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने ब्लड बैंक की खराब पड़ी स्क्रीम फ्रीजर को दुरुस्त कराने के लिए संबंधित फर्म को सूचित करने के साथ ही प्रमुख सचिव, डीजी हेल्थ, जिलाधिकारी को भी इस संबंध में जानकारी देने की बात कही। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय निदान केंद्र स्थित सीटी स्कैन,अल्ट्रा साउंड, पैथोलॉजी लैब को देखने भी गए। लैब स्थित कर्मचारियों से उन्होंने कहा कि अब लैब की सेवाएं 24 घंटे मरीजों की जांच के लिए उपलब्ध होगी। कर्मचारी अपने कार्य शैली में बदलाव लाए।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर वीके गुप्ता, चिकित्साधीक्षक डॉक्टर एम डब्लू खान, मैनेजर डॉक्टर अनिल वर्मा, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर जगदीश, डॉक्टर हनफी उपस्थित रहे।