गोण्डा/गोरखपुर। पिछले काफ़ी दिनों से प्लेटफार्म सहित ट्रेन के भीतर गुटखा, सिगरेट, पानमसाला, खैनी आदि पदार्थो की बिक्री पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है की रेलवे ने इन प्रतिबधों को हटा लिया है इसीलिए सामान्य सहित प्रमुख ट्रेनों में ये आवाजे फिर से गूँजने लगी हैं।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं वैशाली एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक जैसी प्रमुख ट्रेनों की जिसमे पिछले दिनों गोण्डा से गोरखपुर यात्रा के दौरान पूरे समय प्लेटफार्म सहित ट्रेन के भीतर भी गुटखा बेचने वाले अनाधिकृत वेंडर उपरोक्त सामग्री बिना किसी हिचक, बिना किसी डर के बेचते दिखाई दिए।
हैरानी की बात तो ये रही की ज़ब इस विषय पर बात करने और रेलवे का पक्ष जानने के लिए पी आर ओ डी आर एम लखनऊ मंडल महेश गुप्त से संपर्क किया गया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।
You must be logged in to post a comment.