अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

स्थगन आदेश के बावजूद दबंग कर रहे पीड़ित की भूमि पर कब्जा, थानाध्यक्ष खामोश

Written by Vaarta Desk

गोण्डा। मामला थाना कटरा बाजार का है यहा के निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय बाला प्रसाद ने अपनी पुस्तैनी भूमि पर स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी चंद्र प्रकाश व जय प्रकाश पुत्रगण राजकुमार उनके सहयोगी आलोक जायसवाल पुत्र ईश्वर शरण निवासी सिविल लाइन गोण्डा समेत अज्ञात तीन लोगों पर कब्जा करने व जान से मार डालने की बात कहते हुऐ पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार अपने प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने लगाई है।

पीड़ित ने यह भी कहा है कि उक्त भूमि न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी पारित किया जा चुका है उसके बावजूद संबंधित थाना अध्यक्ष संजय गुप्ता अपनी दबंगई के दमपर पीड़ित की भूमि पर कब्ज़ा करवा रहे हैं।  पीड़ित ने यह भी कहा कि जब भी प्रार्थना पत्र लेकर वह थाना अध्यक्ष कटरा बाजार संजय गुप्ता के पास जाता तो दबंग दरोगा प्रार्थना पत्र को फाड़ देते और उल्टे कई मामलों में फंसा देने की धमकी भी देते थे, थानाध्यक्ष ने कई बार अपने सहकम्रियो से पीड़ित के परिजनों को लाठी डंडा से पिटवाया और यह भी कहा कि इस मामले मे तुम शान्त हो जाओ अन्यथा तुम जाओगे जेल।

सवाल यह होता है कि क्या योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऐसे भी थाना अध्यक्ष हैं जो स्थगन आदेश के बावजूद पीड़ित की भूमि कब्जा करवा रहे है देखना यह कि है कि अब पुलिस अधीक्षक से सुरेंद्र जायसवाल को न्याय मिल पाती है?

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: