अयोध्या। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चन्द्रा द्वारा आज अयोध्या का श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के आलोक में दूरदर्शन, आकाशवाणी आदि के प्रचार प्रसार के स्थलों के चिन्हांकन हेतु श्रीराम जन्मभूमि परिसर के नियंत्रण कक्ष में मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं अन्य वरिष्ठ सुरक्षा के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गयी, जिसमें प्रसार भारती सहित आकाशवाणी आदि केन्द्रीय सरकार एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधि, नगर निगम के अपर आयुक्त शशिभूषण राय सहित अपर महानिदेशक विजय कुमार, गार्गी मलिक निदेशक समाचार, आत्मप्रकाश मिश्र सहायक निदेशक कार्यक्रम, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह सहित एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारी, मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारी, स्थानीय संजयधर द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
इस बैठक में मण्डलायुक्त ने उपनिदेशक सूचना को केन्द्रीय सरकार के तथा स्थानीय प्रतिनिधि संजयधर द्विवेदी एवं अनिल सिंह को निर्देश दिया कि आप लोग प्रस्तावित मीडिया सेन्टर एवं कार्यक्रम स्थल को पूरी टीम को भ्रमण करायें। इसके क्रम में केन्द्रीय सचिव द्वारा मंदिर परिसर का भ्रमण करके कैमरे आदि के स्थापना के सम्बंध में जानकारी ली गयी तथा केन्द्रीय सचिव द्वारा अपने भ्रमण के अगले चरण में अयोध्या में नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर एवं प्रेसक्लब का भी भ्रमण किया गया तथा यहां भी मीडिया सेन्टर बनाया जायेगा। इसी के क्रम में उपनिदेशक ने बताया कि इस मीडिया सेन्टर को दिनांक 16 जनवरी 2024 को वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिलाधिकारी सहित पत्रकारों की उपस्थिति में शुरू किया जायेगा और सचिव द्वारा अगले चरण में राम की पैड़ी एवं अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय का भी भ्रमण किया तथा यहां पर भी मीडिया को पूरी व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया।
मौके पर आयुक्त के निर्देशानुसार निदेशक सूचना उ0प्र0 से वार्ता किया गया जिस पर यह निर्णय लिया गया है कि विगत भूमिपूजन कार्यक्रम 5 अगस्त 2020 एवं दीपोत्सव की तरह मीडिया सेन्टर बनाया जायेगा तथा इसकी शुरूआत भी दिनांक 16 जनवरी से की जायेगी। इसमें बाहर से मीडिया आने वाले तथा स्थानीय मीडिया आदि के मानकों एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार वही से पास आदि जारी किये जायेंगे तथा बाहर से आने वाले सभी पत्रकारों की सूची उत्तर प्रदेश सूचना निदेशालय मीडिया सेन्टर लोकभवन में तैयार की जायेगी तथा वहां से मा0 निदेशक/अपर सूचना निदेशक से अनुमोदन के बाद उनका पास लखनऊ में दिनांक 20 जनवरी 2024 तक उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे कि आने जाने में कोई दिक्कत न हों तथा रामजन्मभूमि परिसर का सजीव प्रसारण दूरदर्शन की टीम द्वारा जिसमें दूरदर्शन की टीम द्वारा किया जायेगा। इसमें यह भी हुआ कि इसकी बैठक जब एसपीजी के साथ होगी इसके निर्णय की जानकारी मीडिया को दी जायेगी।
इसी क्रम में सचिव ने कहा कि केन्द्रीय और राज्य सरकार के मीडिया के अधिकारी बेहतर समन्वय से कार्य करें। यह राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है इसमें मीडिया के इकाईयों तथा दूरदर्शन आकाशवाणी और सूचना विभाग के साथ बेहतर समन्वय की आवश्यकता है। इसके सम्बंध में 1-2 दिन में दिशा निर्देश जारी कर दिये जायेंगे इसलिए मीडिया बन्धुओं से अनुरोध है कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर सभी जगह कवरेज हो रहे है कोई भी मीडिया सहयोगी कवरेज कर सकता है तथा कोई रोक नही है लेकिन मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों आदि से समन्वय बनाकर कवरेज करें तथा स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधि अपने अपने स्टेट हेड से अपनी सूची सूचना निदेशालय में जमा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, जिससे कि समय से कार्यवाहियां किया जा सके तथा उपनिदेशक सूचना ने विगत कार्यक्रमों की तरह सहयोग की सभी मीडिया सहयोगियों से अपील की है।