उत्तर प्रदेश धर्म शिक्षा

टीएमयू के जीवीसी मनीष जैन को भी अयोध्याधाम का न्योता

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन भी श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आमंत्रण पर श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कुलाधिपति सुरेश जैन और फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन के संग पहुंचे अयोध्याधाम

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन को भी भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्याधाम आने का आमंत्रण मिल गया है। यह न्योता श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से शनिवार को यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचा। प्रसाद रूपी आमंत्रण पाती मिलते ही मनीष जैन अपने पिताश्री एवम् कुलाधिपति सुरेश जैन और फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन के संग दिल्ली एयरपोर्ट से जय श्रीराम के नारों के बीच अयोध्याधाम प्रस्थान कर गए हैं।

22 जनवरी को इनवाइट देश की चुनिंदा हस्तियों में शामिल होने वालों में टीएमयू के जीवीसी भी होंगे। वह भव्य, दिव्य और नव्य इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे, जबकि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट तीर्थ क्षेत्र की ओर से पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है। कुलाधिपति, फर्स्ट लेडी, जीवीसी आदि शनिवार की रात अयोध्याधाम के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी समेत देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों को ही इस ऐतिहासिक एवम् अविस्मरणीय धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। इनमें टीएमयू के चांसलर श्री सुरेश जैन और ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन भी शामिल हैं। समारोह में आने के लिए देशभर से 04 हज़ार साधु – संतों समेत दीगर क्षेत्रों की 08 हज़ार जानी – मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है, टीएमयू की ओर से शब्दोपासना स्मारिका – सबके राम भी प्रकाशित की गई है, जिसमें कुलाधिपति श्री सुरेश जैन के संग – संग यूनिवर्सिटी के शिक्षाविदों, वरिष्ठ साहित्यकारों सीनियर्स जर्नलिस्ट्स के पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन के विभिन्न आयामों पर केंद्रित एक्सक्लूसिव लेख शामिल हैं। कुलाधिपति और जीवीसी सबके राम इस राम स्मारिका को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित करेंगे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: