उत्तर प्रदेश धर्म शिक्षा

टीएमयू में श्रीरामोत्सव पर मेडिकल स्टुडेंट्स ने मनाई दीपावली

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से रामोत्सव पर स्टुडेंट्स ने दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई। मेडिकल ब्वायज़ एंड गर्ल्स हॉस्टल को दीपों और रंग-बिरंगी फूल मालाओं से सजाया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। आकाश का सप्तरंगी मंजर देखते ही बनता था। स्टुडेंट्स ने इन रंग-बिरंगे नजारों को अपने मोबाइल में कैद करने की होड़ लग गई। श्रीरामोत्सव पर छात्र-छात्राओं ने खूब सेल्फी ली। मेडिकल ब्वायज एंड गर्ल्स हॉस्टल में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 2,100-2,100 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। दीप प्रज्ज्वलन से पूर्व स्टुडेंट्स ने अपने-अपने हॉस्टल्स में राम दरबार सजाकर पूजा-अर्चना भी की।

स्टुडेंट्स ने बतौर प्रसाद लड्डू, चॉकलेट और हलुवा का वितरण किया। इस मौके पर मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आए हैं…., मेरे घर राम आए हैं….., मेरे राम आएंगे…., जय श्रीराम…., मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे… आदि गीतों से टीएमयू का कैंपस राममय हो गया। लगभग तीन घंटे चले इस समारोह में स्टुडेंट्स ढोल की थाप पर श्रीराम की भक्ति में झूमते नज़र आए।

इस मौके पर ब्वायज हॉस्टल के वार्डन डॉ. मधुसूदन उपाध्याय, गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन श्रीमती अनीता त्यागी के संग-संग सेकेंड ईयर से मयंक सराफ, अविनाश गौरव, दीपिका सिंघल, थर्ड ईयर से हर्ष राज, संकल्प श्रीजैन, संस्कृति मिश्रा, फोर्थ ईयर से ऋतिक नारंग, अर्पण रस्तोगी, ऑशीन सिंह आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: