अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

वाह रे यू पी पुलिस, सुलहनामे में भी करती है जमकर वसूली

Written by Vaarta Desk

आपसी विवाद में दिव्यांग की पत्नी के विरुद्ध की शांतिभंग की कार्यवाही।

गोंडा। जिले की वजीरगंज पुलिस ने कस्बे मे हुये एक आपसी विवाद में पहले तो सुलहनामा करवा पीड़ित दिव्यांग से रुपए ले लिये वहीं साथ आई उसकी पत्नी का भी विपक्षियों के साथ शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्य से आहत पीड़ित दिव्यांग ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुये आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि जहां जिले के इमानदार समझे जाने वाले कप्तान विनीत जायसवाल पुलिस महकमें को सुधारने हेतु भागीरथी प्रयास में लगे हैं, वहीं कुछ थानो के पुलिस कर्मी व थानेदार उनके इन प्रयासों की धज्जियां उड़ाने पर तुले हुये हैं।

बहरहाल अपने शिकायती पत्र में वजीरगंज कस्बे के कोहरगड्डा निवासी इरफान पुत्र एहसान उल्ला ने बताया कि वह शारीरिक रुप से विक्लांग है व विपक्षी उसके सगे भाई इमरान व बहने रोशनी और हसबुन से आपस में न जमने के कारण आय दिन गाली गलौज करते रहने से आजिज आकर स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर उन पर कार्रवाई की मांग की थी।जिस पर दोनो पक्षों के बीच दिनांक 23/07/2023 को सुलहनामा कर लिया था।

बावजूद इसके बीते 21/03/2024 को रात करीब 8 बजे दोबारा से विपक्षियों ने प्रार्थी के साथ मार पीट करते हुये लात घूंसा व थपड़ मारे तथा हाथ पैर तोड़ डालने कि धमकी भी दी। इस दौरान इसका वीडियो बना रहे पीड़ित के 11 वर्षीय पुत्र असफान उल्ला द्वारा विडियो बनाए जाने पर विपक्षियों ने हाथ मरोड़ कर मोबाइल छीन कर तोड़ दिया तथा उसके साथ भी मार पीट की।

जब इस घटना की सूचना देने के लिए प्रार्थी थाने पहुंचा तो।वहां हल्का सिपाहियों द्वारा विपक्षी की भी तहरीर का हवाला दे एक बार फिर से सुलह करने की कोशिश की गयी इस पर जब प्रार्थी नहीं माना तो हल्का सिपाही ने विपक्षी से मिलकर पैसे लिए और प्रार्थी का नाम बाहर कर उसकी पत्नी सायरा बानो का नाम दर्ज कर धारा 107 /116 लगा कर चालान कर दिया। व उससे चौकीदारी के नाम पर दलाली करने वाले के माध्यम से एक सिपाही ने 6 सौ रुपए ले लिए। बहरहाल अब देखना यह है कि,पीड़ित की इस शिकायत पर ऐसे भ्रष्ट सिपाही व चौकीदार समेत उसके विपक्षियों पर कार्यवाही होती भी है या फिर एक पैटर्न की आख्या लगाकर वापस भेज दी जाती है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: