उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब राजस्थान व्यवसाय हरियाणा हिमाचल प्रदेश

इस माह बैंक में रहेगा 09 दिनों का अवकाश, जानिए कौन से हैं वो दिन

लखनऊ। मार्च क्लोज़िंग के बाद अप्रैल का आरम्भ ही बैंक अवकाश से होगा, इतना ही नहीं इस माह 30 में से मात्र 21 दिन ही बैकों में कामकाज होंगे।

वॉइस ऑफ़ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा के अनुसार अप्रैल माह के आरम्भ में 1अप्रैल के अवकाश के साथ 07 अप्रैल को रविवार, 11 अप्रैल को मुस्लिम समुदाय के त्यौहार ईद, 13 को द्वितीय शनिवार, 14 को पुनः रविवार, 17 को रामनवमी, 21 को रविवार, 27 को चौथा शनिवार तथा 28 को रविवार सहित कुल 09 अवकाश रहेंगे।

उन्होंने ये भी बताया की ये अवकाश दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के बैकों में ही लागू होंगे इसलिए इस माह में बैंको में अपने कार्य के लिए इन दिनों को ध्यान में रखकर ही योजना बनायें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: