चौकी प्रभारी सहित चार पर है हत्या का आरोप
देवरिया। वैसे तो यू पी पुलिस अपने भ्रस्ट आचरण और हैवानियत को लेकर बहुत पहले से बदनाम है लेकिन कोई पुलिसकर्मी किसी की जान इसलिए ले ले क्योंकि वह उसके विरोधी के साथ सम्बन्ध रखता हो ऐसा बहुत कम ही सुनने में आया है, लेकिन ये सच है, इस घटना में शामिल चौकी प्रभारी और तीन अन्य सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दें दिया है।
बेहद विचलित करने वाली ये घटना जिले के सतराव क्षेत्र का है आरोप है की ग्राम सतराव के निवासी दड्डन को बिना किसी कारण चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा सोमवार को घर से पकड़ कर ले गए और वहां पर उनकी जमकर पिटाई की जिसमे दड्डन बुरी तरह घायल हो गया जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी सुमन के अनुसार दड्डन गाँव के पूर्व प्रधान का सहयोगी था और किसी बात को लेकर चौकी प्रभारी और पूर्व प्रधान में रंजिश चल रहीं थी जिस कारण वीरेंद्र कुशवाहा दड्डन से भी खुन्नस रखता था, इसी खुन्नस को उतारने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वीरेंद्र ने इस घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में चौकी पहुंचे ग्रामवासियो ने चौकी पर जमकर हंगामा किया सभी ने चौकी प्रभारी और तीन अन्य पर दड्डन की हत्या किये जाने का आरोप लगाया, सुमन ने तहरीर दें सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।
सुमन की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सभी आरोपियों को लाइन हाजिर करते हुए मुकदमा दर्ज कर जाँच किये जाने के आदेश दें दिए हैं।