गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024में यूपी में इंडिया गठबंधन को मिले जनसमर्थन को देखते हुए यूपी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे पूर्व सांसद तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर 11जून से 15जून तक जिले की सातों विधान सभा में धन्यवाद यात्रा आयोजित की जाएगी कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई
इस सम्बंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि दिनांक 11 को कर्नलगंज विधान सभा में धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो लोहंगपुर से त्योरासी तक लगभग 3 km की दूरी तय करेगी जिसका प्रभारी जिला महासचिव जितेन्द्र तिवारी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह को नियुक्त किया गया है
इसी क्रम में 12जून को धन्यवाद यात्रा मनकापुर विधानसभा में विधान सभा प्रत्यासी श्री मती संतोष कुमारी के नेतृत्व में अयोजित होगी
13जून को धन्यवाद यात्रा मेहनौन विधानसभा के धानेपुर बाजार में ब्लॉक मुख्यालय से इंदिरानगर तक होगी जिसकी जिम्मेदारी उपाध्यक्ष शुक्ला प्रसाद शुक्ला,महासचिव अरविंद शुक्ला पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष अर्जुन वर्मा के साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष धर्म राज सिंह और पूर्व अल्पशंख्यक जिलाध्यक्ष जैनुल आबेदीन की होगी
14को धन्यवाद यात्रा का आयोजन गोंडा सदर विधान सभा में पूरे तिवारी से खोरहसा बाजार तक होगी जिसकी जिम्मेदारी अल्पशंख्यक जिलाध्यक्ष सगीर खान के साथ ही यूवा कांग्रेस के निजाम हासमी और अंकुर मिश्रा को दी गई है
15जून को यात्रा कटरा बाजार विधान सभा में चौरी चौराहे से मोहम्मद पुर तक जिला कोषाध्यक्ष तव्वाज खान के साथ ब्लॉक अध्यक्ष अतीक खान और बृज नारायण पांडेय को सौंपी गई है
बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने किया जिसमें प्रमुख रुप से अल्पशंख्यक अध्यक्ष सगीर खान शुक्ला प्रसाद शुक्ला, शाहिद अली कुरेशी सभासद, हाजी अब्दुल सईद, सलीम कुरैशी, अरविंद शुक्ला, निजाम हासमी, अब्दुल अजीज, अविनाश मिश्रा, मो यूसुफ सिद्दीकी, धर्मराज सिंह , शशांक मिश्रा, जितेन्द्र तिवारी, विनोद, जानकी देवी उपस्थित रहे