उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का भाजपाइयों ने लिया संकल्प, रामलीला मैदान में था भाजपा का विजय संकल्प कार्यक्रम

गोंडा !  भारतीय जनता पार्टी गोंडा के द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ला का रहना हुआ।

मंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि जो पूर्व में दंगा प्रदेश गुंडा प्रदेश भ्रष्ट प्रदेश के नाम पर जाना जाता था वह आज उत्तम प्रदेश के नाम से जाना जाता है, जो विपक्षी आज हमसे हमारी केंद्र सरकार के चार-पांच वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आप अपनी 4-5 पीढ़ियों का या पिछले 55 सालों का हिसाब कब दोगे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार सशक्त सरकार है आज देश में यह स्थिति है कि यदि कोई देश के ऊपर बुरी नजरों से देखने का प्रयास मात्र भी करता है तो उसको इसका मुंहतोड़ जवाब भी मिलता है, रामचरितमानस की वह चौपाई  “हाहाकार मचा कर बंदर, कूद पड़ा लंका के अंदर” की भांति पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया गया।

जिलाध्यक्ष पियूष मिश्रा ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि आज इस देश को एक ऐसे चौकीदार की सख्त आवश्यकता है जो देश के प्रति समर्पित होकर 24 घंटे में 18 घंटे केवल देश हित, देश के लोगों के हित के बारे में सोचता है यह तभी संभव है जब 6 तारीख को मतदान के दिन हम सभी मतदान केंद्र पहुंचकर कमल की बटन दबाकर भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाकर भारत का प्रधानमंत्री पुनः नरेंद्र मोदी को बनाएंगे।

इस अवसर पर गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, विधायक प्रतीक भूषण सिंह, विनय द्विवेदी, प्रभात वर्मा, राम प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, राजा बाबू गुप्ता, जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, अमर किशोर कश्यप, अनिल पासवान, सूर्यनारायण तिवारी, केके श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी विष्णु प्रताप शुक्ला, सह मिडिया प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव, भूपेंद्र आर्य, अविनाश जयसवाल, मनीष द्विवेदी, राघवेंद्र ओझा, यू पी सिंह, सुरेश शुक्ला, आदि सभी विधानसभा के संयोजक / प्रभारी गण साथ में हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: