ट्रिपल तलाक़ क़ानून से प्रभावित थी आसिया, सड़क पर पति ने की थी पिटाई
अलीगढ। भाजपा को लेकर मुस्लिम समुदाय में फैली नफरत की तस्वीर यदाकदा किसी न किसी रूप में सामने आती ही रहती है लेकिन फिर भी भाजपा इन्हे अपनाने की हर बार नाकाम कोशिश करती दिखाई देती है, ये नफरत अभीतक मुस्लिमों के बयानों और भाषाणों में तो दिखाई देती ही थी लेकिन ये इतनी गहरी हो जाएगी की कोई पति अपनी तीन वर्ष पूर्व व्याही गई पत्नी को इसलिए तलाक दें दें क्योंकि उसने भाजपा को वोट दें दिया, ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा, उसपर भी विशेष बात तो ये है की उत्तरप्रदेश में भाजपा और योगी आदित्यनाथ की सरकार होते हुए भी पुलिस ने इस मामले पर अभीतक सज्ञान भी नहीं लिया था।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं वर्ष 2021 में ब्याही गई आसिया और बरौली निवासी सेवान मियाँ की, भाजपा और मोदी सरकार की तीन तलाक़ के प्रति बनाये गए क़ानून से प्रभावित आसिया ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया, पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार आसिया ज़ब वोट देकर घर जा रहीं थी तभी रास्ते में सेवान के पूछने पर आसिया ने बताया जैसे ही बताया की उसने भाजपा को वोट दिया है, सेवान वही उसकी पिटाई करने लगा और तीन तलाक़ देकर घर में कदम न रखने का फरमान सुना दिया।
आसिया का कहना है की सेवान पूर्व से समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुका है लेकिन हार गया था उसी के बाद से उसपर सेवान का अत्याचार शुरू हो गया, शादी में दहेज़ की अच्छी खासी रकम मिलने के बाद भी उसके अत्याचारों से तंग आकर घर से ढाई लाख रूपये और लाकर दिया लेकिन फिर भी सेवान और उसके घरवालों की मांग बढ़ती ही जा रहीं थी।
पुरे मामले में सबसे बड़ी बात तो ये है की घटना के तुरंत बाद की गई पुलिस शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही करना तो दूर मामले का पुलिस ने सज्ञान तक नहीं लिया जबकि प्रदेश के मुखिया महिला उत्पीड़न और क़ानून व्यवस्था ओर लगाम लगाने का दावे पर दावा करते दिखाई देते हैं।
फिलहाल अब पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन कराये जाने की बात कह रहीं है।