अस्पताल पहुँचाने की जगह पत्नी जा बैठी मायके
गाज़ीपुर। उत्तरप्रदेश के गाज़ीपुर से एक बड़ी ही हैरान और दर्दनाक खबर सामने आ रहीं है जिसमे पिछले काफ़ी समय से पत्नी से चले आ रहे मनमुटाव को समाप्त न होते देख पत्नी ने अपने निजी अंग को ही काट डाला उस पर भी सबसे ज्यादा हैरानी तो तब हुई ज़ब दर्द से छटपटा रहे पति को चिकित्सा की आवश्यकता थी तो उसकी मदद की जगह पत्नी अपने मायके जा बैठी।
जी हाँ ये अजीबोगरीब घटना जिले के सुहवाल गाँव में रहने वाले अधेड दंपत्ति के घर में घटी, जानकारी के अनुसार पति पत्नी में किसी बात को लेकर पिछले काफ़ी समय से अनबन चल रहीं थी, दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे, पति ने मंगलवार को पत्नी से बात कर सम्बन्ध सामान्य करने की कोशिश की लेकिन पत्नी ने पति को झिड़क दिया, पत्नी के व्यवहार से आहत पति ने उसी समय चाकू से अपने निजी अंग को काट डाला। खास बात तो ये रहीं की दर्द से छटपटा रहे पति को अस्पताल पहुंचाने की जगह पत्नी ने अपना सामान समेटा और मायके जा बैठी।
घटना की जानकारी अधेड के परिजनों को हुई तो उन्होंने उसे अस्पताल पहुँचाया जहाँ अधेड की चिकित्सा चल रहीं है।