अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

बन गया मेडिकल कालेज लेकिन सीसीटीवी है ध्वस्त, मारपीट मामले में हुआ खुलासा

जाँच में आई तेजी, कइयों पर गिर सकती है गाज

गोंडा। मेडिकल कालेज इमरजेंसी में बीती सोमवार की रात्रि में हुए मारपीट प्रकरण में उप मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद यह मामला अब हाई प्रोफाइल विवाद का केंद्र बन गया है। जहां एक तरफ यह मामला स्थानीय पुलिस के द्वारा सुलह समझौता करा कर खत्म कर दिए जाने की बात कही जा रही है, वहीं अब इस मामले में एक एक करके नए नए बिंदु जुड़ते जा रहे है। शुक्रवार को जहां मेडिकल कालेज प्रशासन की नामित समिति के द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं इस मामले में पुलिस ने भी इसकी नए सिरे से जांच शुरु कर दी है।

नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले में वायरल हुए वीडियो की हकीकत जानने के लिए जांच दल शुक्रवार को मेडिकल कालेज पहुंचा था। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चिकत्सालय के इमरजेंसी में लगे कैमरे की वीडियो फुटेज की मांग प्रशासन से की है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को इस संबंध में जो जवाब अस्पताल प्रशासन के द्वारा मिला है वह चौकाने वाला है! पुलिस को को जानकारी दी गई है, उसमे कहा गया है कि अस्पताल परिसर एवम इमरजेंसी में लगे कोई भी कैमरे काम नहीं कर रहे है?

अस्पताल प्रशासन का यह जवाब प्रथम दृष्टया संदेह उत्पन्न करता दिखाई पड़ रहा है? सम्पूर्ण चिकित्सालय में लगभग 18 कैमरे लगे हुए हैं जिनमे अधिकतर कैमरे खराब हैं, लेकिन इमरजेंसी का कैमरा भी खराब है इसकी जानकारी आज ही पता चली है? सूत्रों की माने तो आज के दिन अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर ने भी इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली है।

चल रहे घटना क्रम को लेकर प्रिंसिपल डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया की समिति का गठन कर दिया गया है। जांच जारी है।

जांच में आई तेजी और अस्पताल प्रशासन के अंदर चल रही उठापटक गतिविधियों के बीच इस बात की चर्चाएं भी तैर रही हैं कि शीघ्र ही इस मामले में अस्पताल के कई कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: