उत्तर प्रदेश गोंडा मीडिया जगत

माँ वाराही न्यूज़ का पंचम स्थापना दिवस, बुद्धिजीवियों ने रखें अपने विचार

करनैलगंज (गोण्डा)। गुरूवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर के पूजा पिक्चर पैलेस सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अभीष्ट योगदान देकर देश का गौरव बढ़ाने वाली कई महान हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल कुमार सिंह “अतुल जी” मंगल भवन मनकापुर ने व संचालन याकूब सिद्दीकी द्वारा किया गया। मां वाराही न्यूज बैनर तले सुभाष सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिभुवन सिंह कमांडेंट पीएसी सिंह रहे । अपने संबोधन में उन्होंने देश के शहीदों को नमन करते हुए 15 अगस्त को मां बाराही बैनर की स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होने पर मां बाराही बैनर के कार्यों की भूरि – भूरि प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं,उन्होंने कहा जिस तरह यह मां वाराही टीम समाज के गरीब,पीड़ित, शोषित ,वंचित और समाज के अंतिम छोर पर खड़े कमजोर लोगों की आवाज बन रहा है और भ्रष्टाचार के खिलाफ गरीब पीड़ित शोषित वर्ग की आवाज उठाकर लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर दिख रहा है,यह अपने आप में आजादी आन्दोलन से कम नहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार अतुल कुमार सिंह अतुल जी ने मां वाराही बैनर के कर्मयोगियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह मां वाराही न्यूज एक दिन इस देश में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा। अपने उद्बोधन में विधायक बावन सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का कार्य किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन कम संसाधनों के बावजूद भी मां वाराही टीम कार्य कर रही है, एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेगी। डा. शेर बहादुर सिंह ने वाराही टीम को अपने लक्ष्य पर अडिग रहने हेतु उत्साहवर्धन किया तथा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा की महिलाओं के साथ लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है असल में आजादी उसी दिन मानी जायेगी जिस दिन महिलाओं के साथ अपराध बंद हो जायेगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार टी पी सिंह ने वाराही टीम के कार्यों और प्रयाशो की सराहना करते हुए कहा कि खबरों की निष्पक्षता ही किसी पत्रकार या अखबार को समाज में स्थापित कर सकती है। वहीं क्षेत्रधिकारी उमेश्वर प्रताप सिंह ने समाज और देश हित में मीडिया को अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए सचेत करते हुए कहा कि ईमानदारी, कर्मठता और निष्पक्ष खबरें ही पत्रकार की पहचान है , देश व समाज हित के लिए प्रत्येक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

कार्यक्रम में गणेश प्रसाद तिवारी, डा. आर बी सिंह,पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन,हनुमान सिंह विशेन,डॉ आर बी सिंह, चेयरमेन प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल, पी. के. सिंह, संतराम सिंह,पंकज श्रीवास्तव,डा. सुनील सिंह,के. बी.सिंह, डा. ए.के. सिंह, सहित अन्य कई लोगों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सभी गणमान्यों ने मां वाराही टीम के कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मां बाराही बैनर के संस्थापक सुभाष सिंह ने कार्यक्रम में आए अतिथियों त्रिभुवन सिंह, अतुल कुमार सिंह अतुल जी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम अचल आचार्य, विधायक बावन सिंह, टी.पी. सिंह,गणेश प्रसाद तिवारी, रामजी लाल मोदनवाल,डा. विनीत मिश्र पीजीआई, राहुल सिंह परसपुर,भोलू सिंह, मनोज कुमार सिंह “बब्लू”, सरदार हरजीत सिंह सलूजा, शंकर गुप्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा याकूब सिद्दीकी, सरोज सिंह को मां वाराही सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस दौरान, मान बहादुर सिंह,खन्नू मिश्रा,डॉक्टर, राम प्रकाश सिंह व डा.मृतुंजय कुमार सिंह (एम्स गोरखपुर),फरीद खां,शकील अहमद खान,पारस बाबा,विजय गोस्वामी, अशोक सिंह, सुनील सिंह, राजकुमार सिंह,सुरेश वर्मा,प्रमोद सिंह,अतुल कुमार सिंह, रवि सिंह, हारून,दुर्गेश वर्मा,प्रभात सिंह,गुड्डू बाबा, शुभम , रोहित, विपिन, शिवम सिंह, राजा सिंह, मन मोहन बाबा, पवन ओझा, संदीप सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल शुक्ला, शिशिर सिंह, नीतिश श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह,रामसजीवन गौतम एडवोकेट, संजय गौतम एडवोकेट, राजकुमार मिश्रा एडवोकेट,रामतेज गौतम एडवोकेट राहुल मान सिंह, कक्कू सिंह, राम प्रकाश सिंह, रोमी दीपू सिंह, राजेश सिंह,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this:
Close
Close
Close
Close