उत्तर प्रदेश धर्म यात्रा संस्कृति

“एक पेड़ माँ के नाम” महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने की अभियान का शुभारम्भ, भगवान विश्वकर्मा का किया गया पूजन

लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा-2024 मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर केन्द्रित दिनांक 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत आज लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र सुरक्षा कैम्प, श्रमदान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, अनुरक्षण डिपों एवं रेलवे चिकित्सालय में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर गोरखपुर जं0 रेलवे स्टेशन पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक डी.के.सिंह, प्रमुख मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर, एम.के.अग्रवाल एवं अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। उन्होने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं उसके लिये प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया एवं रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके पश्चात महाप्रबन्धक ने गोरखपुर स्टेशन पर ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होने उपस्थित रेलकमिर्यो एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए ’एक पेड़ अपनी मां के नाम’ पर लगाने की अपील की। कार्यक्रम के अन्त में महाप्रबन्धक ने स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कोचिंग डिपों ऐशबाग में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण किया।

इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति पर प्रशंसा करते हुये कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का यह सराहनीय प्रयास है। तदुपंरात महाप्रबन्धक ने गोरखपुर स्टेशन पर बनाये गये ’रिडियूज रीयूज रीसाईकलिंग’ (Reduse Reuse Recycling)  का संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक क्रिया कलापों में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग हेतु आवश्यकतानुसार उत्पादों को रियूज तथा रीसाईकल करना होगा तथा प्लास्टिक से बने सामानों के प्रयोग को रिडियूज़ करना होगा।

महाप्रबन्धक ने इसी सिद्धांत के अन्तर्गत चलाये जा रहे गोरखपुर जं0 स्टेशन पर स्टॉल का अवलोकन किया। इस स्टॉल पर पर्यावरण के अनुकूल ’टेराकोटा’, ’जूट’, ’बनाना फाइबर’, आदि प्राकृतिक संसाधनों से बनाये गये कलात्मक तथा दैनिक उपयोग की वस्तुऐं बिक्री हेतु उपलब्ध है। इस अवसर पर उन्होने सफाई कर्मियों को पीपीई किट का भी वितरण किया।

इस अवसर पर रेलवे अधिकारियो, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, सफाई कर्मी एवं जनमानस ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सभी कोचिंग डिपो/समाडि एवं सिगनल एवं दूरसंचार तथा मण्डल के प्रखण्ड़ो में स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कार्य एवं पीवे कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती मनाई गयी। जिसके उपलक्ष्य में पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया तथा प्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार कोचिंग डिपों/समाडि, ऐशबाग में शाखाधिकारियों एवं कर्मचारी के साथ उपस्थित थे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: