पुलिस कर्मी से मारपीट के बाद फाड़ी थी वर्दी
भदोही। समाजवादी पार्टी के नेताओं का आपराधिक चरित्र एक एक कर सामने आता जा रहा है, अयोध्या, कन्नौज के बाद भदोही के उस विधायक के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज किया गया है जिसके आवास पर उनकी नौकरानी ने आत्महत्या की थी तथा आवास से ही बंधक बनाई गईं एक किशोरी को मुक्त कराया गया था, इसी मामले में कोर्ट लाये गए विधायक ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करते हुए उनको वर्दी को भी फाड़ दिया था जिसके चलते उनपर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो की पिछले दिनों भदोही के समाजवादी विधायक ज़ाहिद बेग के आवास में उनकी नौकरानी ने आत्महत्या कर लीं थी और एक नाबालिग बच्ची जिसे घरेलु काम के लिए घर में बंधक बनाकर रखा गया था को प्रशासन द्वारा मुक्त कराया गया था। उपरोक्त मामलों में उनपर दो मुक़दमे दर्ज किये गए थे।
इन्ही मुकदमो के लिए ज़ब ज़ाहिद बेग को कोर्ट लाया गया तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी जिसके चलते उनपर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि विधायक और उनके बेटे को जेल भेजा जा चुका है।