उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति स्वास्थ्य

ड्रग इंस्पेक्टर की शह पर खुलेआम बिक रहीं नशेली दवाएं:- भाजपा नेता, ड्रग इंस्पेक्टर का आरोपों से इंकार

भाजपा नेता कर रहे दबाव बनाने की कोशिश :-रज़िया बानो 

भाजपा जिलाध्यक्ष पर भड़के भाजपा नेता, बोलें जिलाध्यक्ष को क्या पावर है 

योगी से होगी जिलाध्यक्ष की शिकायत 

गोण्डा। स्थानीय भाजपा नेता ने आयुक्त देवीपाटन मण्डल से औषधि निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कहीं है जबकि औषधि निरीक्षक ने उल्टे भाजपा नेता को आरोपित करते हुए कामकाज में बाधा डालने और अनावश्यक दबाव बनाए जाने का प्रयास किये जाने का आरोप लगाया है।

अपने को भाजपा कार्यसमिति का सदस्य बताने वाले भाजपा नेता मलखान सिंह कोरी ने मंडलायुक्त को प्रेषित पत्र में औषधि निरीक्षक रज़िया बानो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की डी आई रूपईडीह क्षेत्र में बिना लाइसेंस के कई मेडिकल स्टोर्स का संचालन करा रहीं हैं इतना ही नहीं वे इस क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री भी धड़ल्ले से करा रहीं हैं।

भाजपा नेता का कहना है की ज़ब जनता से मिल रहीं शिकायत के आधार पर मण्डलयुक्त से हुई शिकायत पर उपजिलाधिकारी को जाँच मिल गईं तब बौखलाकर औषधि निरीक्षक ने उन्हें अपने गुंडों द्वारा धमकाया गया की यदि शिकायत वापस नहीं लीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

वही इस विवाद में एक कड़ी और जुड़ गईं ज़ब भाजपा कार्यसमिति सदस्य के रूप में जारी मलखान सिंह कोरी के पत्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप ने स्पष्ट किया की श्री कोरी भाजपा कार्यसमिति के सदस्य नहीं हैं, वह मात्र एक कार्यकर्त्ता है, इस पर ज़ब मलखान सिंह कोरी से सवाल किया गया तो वे बिफर गए और उन्होंने कहा की जिलाध्यक्ष कौन होते है मुझे पद से हटाने वाले मुझे संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कार्यसमिति सदस्य बनाया था तो जिलाध्यक्ष को क्या पावर है जो मुझे निकाल देंगे।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष की टिप्पणी से बुरी तरह भड़के मलखान सिंह कोरी ने जिलाध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किये जाने की बात भी कहीं, श्री कोरी ने कहा की वे जल्द ही जिलाध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत का पत्र मुख्यमंत्री को भेजेंगे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: