उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का दिया सन्देश

चिल्ड्रेन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले शहर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने किया प्रतिभाग

गोंडा। रविवार को चिल्ड्रेन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले शहर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने ‘समाज में बुराई से दूर रहें’ संदेश के साथ जागरूकता रैली निकाली जिसमें समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ संदेश दिया गया समाज और बच्चे भी नारे लगा रहे थे.

बच्चों की यह जागरूकता रैली फैजाबाद रोड स्थित सरसैय्यद गर्ल्स इंटर कॉलेज से शुरू होकर मुस्लिम मुसाफिरखाना होते हुए अब्दुल हमीद चौक पहुंची, वहां से जलाली मस्जिद और मछली मण्डी होते हुए नगर पालिका कार्यालय होते हुए वापस सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंची। बच्चे जो तख्तियां लेकर चल रहे उन में लिखा था, ‘अभद्रता से समाज नष्ट होता है’, मोबाइल फोन का अधिक उपयोग, रिश्तों की कमजोरी, जुए में जीत, खुद की हार, हया बनाए रखें, खुद को संवारें, अजनबियों से दूरी बनाए रखें, अपनी मां को सब कुछ बताएं। ‘दहेज मुक्त समाज, समृद्ध समाज, सच बताओ चाहे कड़वा हो।’

रैली में अलहुदा पब्लिक स्कूल , सर सैय्यद माडर्न एकेडमी , सर सैय्यद मानटेसरी स्कूल , अरक़म पब्लिक स्कूल , मदरसा अनवारुल इत्तिहाद और एम्स इंटरनेशनल स्कूल शामिल थे। इस बीच, जमात-ए-इस्लामी हिंद के अमीरे मुकामी फैज बारी ने बताया कि जमात इस्लामी हिन्द के खवातीन विंग के तहत एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है, “नैतिक्ता , स्वतंत्रता का आधार “। उन्होने बताया कि इसका मक़सद आज़ादी के नाम पर बढ़ रही सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध लोगों को जागृत करना है ताकि स्वतंत्रता के नाम पर अनैतिकता, व्यभिचार, जुआ, शराब आदि से बचकर उच्च नैतिकता के गुणों को बढ़ाया जा सके |

इस दौरान सुहेब इल्यासी , सादिक़ ज़फर , शहबाज़ अहमद , ईमान गोंडवी, कमाल अब्बास, आकिफ एडवोकेट, उसैद अली खान, जमशेद वारसी, फहीम सिद्दीकी, नदीम सिद्दीकी , फरहान आकिब खान , मुजीब सर, काजी अनवर, फहीम अहमद, कलीम खान उर्फ ​​सोनू, हसन मोहम्मद गुड्डु, मुबीन खान सहित उपस्थित रहे ।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: