कर्मचारी ने किया खुलासा, पूरे परिवार को संक्रमित करने का था प्रयास
आरोपी जब्बार और मुशीर फरार, मुकदमा दर्ज
बागपत। थूक जिहाद, मूत्र जिहाद अब पुराना हो चला है जिहादियों ने अब एक नया जिहाद ईज़ाद किया है जिसे बैक्टीरिया जिहाद कहा जा रहा है हालांकि इस जिहाद का ये पहला प्रयास ही एक स्वास्थ्य कर्मचारी के ईमानदारी के चलते असफल हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के टी बी विभाग में कार्यरत टी बी, एच आई वी कॉर्डिंनेटर ज़ब्बार खान तथा लैब टेक्निशियन मुशीर खान ने साजिश रची थी की डिप्टी सी एम ओ यशवीर सिंह और उनके परिवार को टी बी से संक्रमित कर उन सभी की जान ले लीं जाये। मुशीर और जब्बार ने साजिश को अंजाम देने के लिए अपने एक सहयोगी का सहारा लिया जो यशवीर सिंह के आवास पर आता जाता था।
आरोपियों ने टी बी जाँच के लिए आये बलगम के सैंपल को यशवीर और उनके परिवार के खाने में मिलाने को कहा था कर्मचारी ने आरोपियों की बात को रिकार्ड कर लिया और इसकी जानकारी यशवीर को दें दी जिसपर यशवीर ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं सी एम ओ ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जाँच के आदेश जारी कर दिए हैं। जिहाद के इस नये प्रयास के मामले का खुलासा होते देख दोनों आरोपी फरार हो गए जिन्हे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है।