बांस की बिक्री से मिले पैसों को शराब के लिए मांग रहा था बड़ा भाई
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रहीं जाँच
मिर्जापुर। नशे की लत और नशे का नशा किस कदर नाश की पराकाष्ठा पार कर सकता है इसका ज्वलंत उदाहरण मिर्जापुर की इस घटना ने दें दिया है जिसमे बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की हत्या मात्र इसलिए कर दी क्योंकि वह उसे शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं दें रहा था।
दिल दहलाने वाली ये घटना जिले के थाना राजगढ़ अंतर्गत धुरकर गाँव का है, मिल रहीं जानकारी के अनुसार राजू पाल और राजेश पाल ने 15 सितम्बर को कुछ बांस की बिक्री की थी जिसके पैसे छोटे भाई राजेश पाल के पास रखें हुए थे, राजू पाल शराब पीने के लिए अपने हिस्से के पैसे मांग रहा था जिसे देने में राजेश आनाकानी कर रहा था इसी से बौखलाये राजू पाल ने रात में सोते समय हथोड़ी और पेचकस से राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किये जिससे राजेश की मौक़े पर ही मौत हो गईं।
हालांकि राजेश की घायल जान परिजन उसे लेकर अस्पताल भी गए थे जहाँ डाक्टरों ने राजेश की मृत बता दिया। राजेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की सुचना पुलिस की दी गईं जिसपर पुलिस ने आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार घटना के समय भी दोनों भाई बुरी तरह नशे में थे।