अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

डाला मिट्टी और चूना, मेडिकल वेस्ट जलाने का मामला

कार्यवाई और जवाबदेही से बचने का किया जा रहा प्रयास 

गोण्डा। मेडिकल कालेज से निकालने वाले मेडिकल वेस्ट सुचारु निस्तारण करने की जगह उसे कहीं भी कूड़े में फेंक देने और फिर उसे लोगो की नज़रों से बचाने के लिए उसमे आग लगाना फिर उसपर मिट्टी और चूना डालकर कार्यवाई और जवाबदेही से बचने का प्रयास मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

कालेज प्रशासन द्वारा इतने गंभीर मामले पर घटना के सज्ञानं में आने के बाद भी अभीतक न तो इस मामले पर कोई जवाब दिया गया और न ही कोई कार्यवाई की गईं उल्टे जलाये गए मेडिकल वेस्ट पर आज मिट्टी डालकर पूरी तरह ढकने और उसपर चूने का छिड़काव कर दिया गया।

कालेज प्रशासन का ये रवैया इस बात का स्पष्ट प्रमाण है की उसे न तो पर्यावरण की चिंता है और न ही वेस्ट के अनुचित निस्तारण से होने वाले दुसप्रभावों की, यहीं नहीं घटना के सज्ञानं में आने के दो दिन बाद भी जिम्मेदारों को चिन्हित न करना और उनपर कोई कार्यवाई न करना भी इस बात को प्रमाणित करता है की जो भी हो रहा है उसमे प्रशासन और प्रबंधन की सहमति है।

खास बात तो ये है की वेस्ट को कूड़े में फेंकने उसे जलाने की जानकारी प्रिंसिपल श्री कोटास्थाने को देने के बाद उनका जवाब था की घटना की इंक्वायरी के बाद बताते हैं, लेकिन दो दिन बाद भी उनकी ओर से इस सम्बन्ध में कोई जवाब न देना प्रशासन के शुद्ध नीयत पर सवालिया निशान लगा रहा है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: