सुकखू सरकार का ग़ज़ब कारनामा
शिमला। उत्तरप्रदेश की पूर्व अखिलेश सरकार में आज़म खान की चोरी गईं भैंस को खोजने में लगाई गईं उत्तरप्रदेश पुलिस के ग़ज़ब कारनामें के बाद अब कांग्रेस की सुकखू सरकार में सी एम के लिए आये समोसे के गायब होने के मामले की जाँच सी आई डी से कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है, इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली सी आई डी की रिपोर्ट है जिसने इस घटना को सरकार विरोधी बताया गया है, सुकखू सरकार के इस गज़ब कारनामें पर जनता में जहाँ हैरानी है वहीं भाजपा ने भी चुटकियां लीं है।
ज्ञात हो की हिमाचल की सुखविंदर सिंह की सरकार ने अपने एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लिए फाइव स्टार होटल से सी एम के लिए समोसे और केक के लिए ऑर्डर किया था, ये आर्डर तीन बॉक्स में डिलीवर किये गए जिसमे केक और समोसे थे, बताया जाता है ये केक और समोसे सीएम तक पहुंचे ही नहीं।
ज़ब कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भी सीएम समोसा नहीं खा पाए तो जिम्मेदारों में हलचल हुई और पता किया गया तो मालूम हुआ समोसे और केक तो अधिकारी और सुरक्षाकर्मी खा चुके हैं। मामला तो तब आश्चर्य जनक मोड़ पर पहुंचा ज़ब इस साधारण से चूक की जाँच के लिए सी आई डी को लगा दिया गया। और सबसे बड़ी हैरानी तो तब हुई ज़ब सी आई डी ने अपनी जाँच रिपोर्ट में इसे सरकार विरोधी कृत्य बता दिया।
ये घटना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है की सरकार के लिए दिनोदिन दिवालिया होने के कगार ओर पहुँच रहा हिमाचल, कर्मचारियों को बिना वेतन के काम करने की स्थिति से ज्यादा सरकार के लिए महत्वपूर्ण सी एम के लिए आये समोसे और केक के उन तक न पहुँचने की घटना है।
सी एम और समोसे की इस कहानी को हिमाचल की जनता चाटखारे लेकर चर्चा में शामिल कर रहीं है वहीं विपक्षी भाजपा भी चुटकी ले रहीं है।