उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

चिंता और घबराहट के साथ हैं ये समस्याएं तो इस नंबर पर करें कॉल

गोंडा। शनिवार को “विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवम उपचार शिविर” का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजीदेवर,गोंडा के परिसर मे किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर आलोक सिंह, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काजीदेवर द्वारा किया गया।

डॉक्टर आकांक्षा शंकर(मनोचिकित्सक) ने उपस्थित जन समूह और विभागीय कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के मानसिक रोग बारे मे विस्तार से बताया जैसे अनिद्रा,अवसाद,बेहोशी के दौरें आना,चक्कर आना,बुद्धि का कम विकास होना,भेद भाव, सिर मे दर्द,माइग्रेन, चिंता, घबराहट, झाड.फूक,उपरी शक्ति का प्रभाव आदि विषय पर जागरूक किया गया और बिना किसी झिझक के टीम के सामने आकर इलाज कराने और समाज मे व्याप्त भ्रांति को दूर करने के लिए प्रेरित किया और गया ।

मनोसामजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं, नशे के प्रयोग से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया । शिविर में डॉक्टर पुनीता, वा साइकेट्रिक नर्स कमला मिश्रा ने मानसिक स्वास्थ्य वा बीमारियों के प्रति अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सी.एच.ओ,आशा, ए.एन.एम. वा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

शिविर मे चिन्हित किये गये मानसिक विकारों से पीड़ित मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवा वितरित किया गया और तथा आगे के इलाज़ के लिए मेडिकल कॉलेज,गोंडा के मानसिक रोग विभाग में ओ.पी.डी. के समय सुबह 8 बजे प्रातः से 2 बजे संपर्क करने और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेली मानस टोल फ्री न.14416 (24×7) पर कोई भी मानसिक समस्या होने पर सम्पर्क करने को बताया गया।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: