मध्यम वर्गीय छात्रों की बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पहुंच बनाने को लेकर होगा मंथन
गोंडा/लखनऊ। शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से संपूर्ण भारतवर्ष में मध्यम वर्गीय छात्रों की पढ़ाई को लेकर कार्य कर रहा देशव्यापी शिक्षा संगठन तालीमी बेदारी का वार्षिक अधिवेशन रविवार को सुबह 10:00 बजे उर्दू अकादमी विभूति खंड लखनऊ में होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से शिक्षाविदों के आने की संभावना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी, चेयरपर्सन केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्रालय सचिव आई ए एस पवन कुमार के साथ ही सम्मानित मेहमानों में प्रोफेसर डॉक्टर राजकुमार डायरेक्टर इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस रांची, प्रोफेसर कौसर उस्मान मेडिसिन विभाग केजीएमयू, प्रोफेसर महमूदा खान, अशोक यूनिवर्सिटी दिल्ली, राजिया बेगम, डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन ऑफ डायरेक्ट्रेट जीएनसीटी दिल्ली,सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद कमरुद्दीन,प्रोफेसर रोमा आईस्मार्ट आई टी कालेज लखनऊ, शामिल हैं।
कार्यक्रम की थीम कैसे मध्यम वर्गीय परिवारों के छात्र छात्राओं को बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो, वे अपनी पढ़ाई आर्थिक तंगी के चलते बीच में ही न छोड़े, और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाए इन सभी बिंदुओं पर क्रमवार प्रकाश डाला जाएगा। इस समस्या से निपटने के लिए क्या रूप रेखा हो इस पर भी मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तालीमी बेदारी के अध्यक्ष डॉक्टर वसीम अंसारी, निहाल अहमद, सगीर ख़ाकसार नौशाद सिद्दीकी, मारूफ हुसैन, शारिब खान, इसहाक अंसारी, डॉक्टर अजीज कादरी, गुलशाद, कमरूल हसन, फहीम सिद्दीकी, डॉक्टर मशीहुद्दीन, ने लोगों से समय से पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।