डी आर डी ओ के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हुए बरामद
विपक्षी नेता ने पहले ही दें दिए थे संकेत
कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। राज्य की सत्ता पर काबिज टी एम सी के नेता के घर से एक ऐसा केमिकल बरामद हुआ है जिसे लेकर राज्य ही नहीं केंद्र में भी सनसनी फैल गईं है, केमिकल कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा उसकी कीमत से लगाया जा सकता है, जानकारों के मुताबिक एक ग्राम केमिकल की कीमत 17 करोड़ रुपये है, हालांकि भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने पहले ही आगाह किया था की उनकी हत्या के लिए विदेश से घातक केमिकल मंगाए गए हैं, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गईं है।
मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के नेता फ्रांसिस एक्का के घर से कैलिफोरनियम नाम का एक केमिकल बरामद किया गया है जिसके एक ग्राम की कीमत 17 करोड़ रुपये बताई जा रहीं है, बताया जा रहा है इस केमिकल का प्रयोग परमाणु रियक्टर में किया जाता है, शुक्रवार को पुलिस और एन डी आर एफ के संयुक्त अभियान में केमिकल को बरामद किया गया और टी एम सी नेता फ्रांसिस एक्का को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिल रहीं जानकारी के अनुसार फ्रांसिस एक्का के घर से इस अति विशेष केमिकल के साथ ही डी आर डी ओ के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं जो की एक्का के किसी विदेशी एजेंसी से जुड़े होने की ओर इशारा कर रहे हैं। जानकारी तो ये भी मिल रहीं है की एक्का अभी हाल ही में नेपाल की यात्रा पर था जिसके बाद एक्का के व्यवहार में काफ़ी परिवर्तन दिखाई दें रहा था।
ये भी बताना आवश्यक है की कुछ दिनों पूर्व भाजपा नेता ने इस बात की आशंका व्यक्त की थी की उनकी हत्या के लिए रूस से केमिकल मंगाए गए हैं, हालांकि इस बेहद गंभीर मामले पर पुलिस अपनी जाँच कर रहीं है लेकिन इस बात की पूरी सम्भावना है की जल्द ही मामले की छानबीन केंद्रीय एजेंसी को सौपी जा सकती है।