सवालों के जवाब न देने से हैवान हुआ मौलाना
लखनऊ। कोई शिक्षक इतना भी हैवान हो सकता है की मात्र प्रश्नों के उत्तर न मिलने से 12 वर्षीय छात्रा को नंगाकर इतनी पिटाई कर दें की वह बेहोश तक हो जाये, आपने कभी सोचा नहीं होगा लेकिन ये सच है।
हैवानियत की पराकाष्ठा पार करने वाला ये मामला राजधानी के काकोरी स्थित मदरसा दारुल फुरकानिया का है, आरोप है की यहाँ पढ़ने वाली कक्षा दो की 12 वर्षीय छात्रा की मौलाना ने पिटाई की है, बात पिटाई तक होती तो शायद मामला संभल भी जाता लेकिन मौलाना ने पहले बच्ची को नंगा कर दिया उसके बाद पिटाई की और पिटाई भी इतनी की बच्ची पिटते पिटते बेहोश तक हो गईं।
परिजनों का कहना है की मौलाना की उस हैवानियत से बच्ची इतने सदमे में है की मदरसा जाने के नाम से ही सिहर जाती है, फिलहाल परिजनों की शिकायत पर बच्ची का मेडिकल कराकर मौलाना के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिल रहीं जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक बोर्ड के अधिकारियों ने भी मदरसे का दौरा कर प्रिंसिपल, शिक्षकों और बच्चों से घटना की जानकारी ली है।