अबतक पुलिस के हाथ है खाली, परिजनों के आरोपों को प्रशासन ने किया दरकिनार
बरेली। पिछले 12 दिनों से लापता लेखपाल की तलाश और आरोपियों को सजा देने की जगह प्रशासन लेखपाल के परिजनों द्वारा व्यक्त की जा रहीं शंका को दरकिनार कर एक तरह से अपनी पोल स्वयं खोल रहा है।
मामला जिले के तहसील फरीदपुर में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप का है, मनीष पिछले 12 दिनों से लापता है, परिजनों का कहना है की मनीष ने ग्राम सभा की लगभग 250 बीघे ज़मीन के घोटाले की रिपोर्ट तैयार की थी जिसे बह शासन को भेजने वाले थे, इस रिपोर्ट को लेकर भूमाफिया उनपर दबाव बना रहे थे इसी बीच लेखपाल लापता हो गए आज उन्हें लापता हुए 12 दिन से भी अधिक हो गए लेकिन पुलिस प्रशासन आज तक उनका कोई सुराग नहीं लगा पाया है।
वहीं कहने को तो प्रशासन के उच्चाधिकारी पूरे मामले पर नज़र बनाये हुए पुलिस से प्रतिदिन की रिपोर्ट ले रहे हैं लेकिन आज तक पुलिस उनका कोई पता नहीं लगा पाई है, बात करें पुलिस उच्चाधिकारियों की तो उनका कहना है की परिजनों द्वारा बताई गईं बात के कोई साक्ष्य नहीं मिल रहे।
परिजन किसी अनहोनी की आशंका से बुरी तरह घबराये हुए हैं उन्होंने अपहरण कर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की है।