अपराध मध्य प्रदेश

डी जे की तेज आवाज पर जताई आपत्ति तो रेता गला, मौत

Written by Vaarta Desk

4 दिन के बच्चे की नींद में पड़ रहीं थी खलल तो पिता गया था आवाज कम कराने 

भोपाल (मध्यप्रदेश)। डी जे की तेज आवाज पर आपत्ति जताना मनोज के लिए जानलेवा साबित हो जायेगा ये शायद उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा और वो भी तब ज़ब चार दिन पूर्व जन्म लिए बच्चे के मनाये जा रहे उत्सव के बीच में।

जी हाँ चार दिन पूर्व जन्मे बच्चे के उत्सव के लिए घर में जुटे परिजन और रिश्तेदारों के बीच ख़ुशी का माहौल था, इसी बीच सामने की झुग्गी में तेज आवाज में बज रहे डी जे की आवाज से ज़ब बच्चे की नींद उचटने लगी तब मनोज ने जाकर उन्हें समझाकर आवाज कम करने की बात कहीं।

मनोज की आपत्ति से बौखलाये नशे में धुत राजू, प्रदीप और प्रहलाद ने पहले तो मनोज के साथ मारपीट की और बाद में उसका गला रेट दिया जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गईं।

हैरान करने वाला ये मामला राजधानी के अयोध्यानगर थाना क्षेत्र के 84 एकड़ झुग्गी का है, बताया जा रहा है रविवार की रात लगभग एक बजे झुग्गी में कुछ लोग शराब पीकर तेज आवाज में डी जे बजाकर पार्टी कर रहे थे। तेज आवाज के चलते मनोज का नवजात बच्चा सो नहीं पा रहा था जिसकी शिकायत करने पहुंचे मनोज को अरिपियों ने पहले तो मारा पीटा फिर उसका गला रेट दिया।

पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार आरोपी की तलाश कर रहीं है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: