गाँव में युवक चलाता था कोचिंग, परिजनों ने की भागने की पुष्टि
गाज़ीपुर। वैसे तो प्यार किसी का किसी से भी हो सकता है, लेकिन गुरु शिष्य के बीच प्यार को समाज ने कभी भी मान्यता नहीं दी लेकिन फिर भी बराबर कलंकित हो रहे गुरु शिष्य के रिश्ते को न तो गुरु महत्त्व डे रहे और न ही शिष्य।
कुछ ऐसा ही मामला जिले में तब सामने आया ज़ब एक कोचिंग संचालक अपनी नाबालिग छात्रा को लेकर भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के एक गाँव का है जो थाना सुहवल अंतर्गत है।
गाँव का ही एक युवक कोचिंग संचलित करता है जिसमे आस पास के गाँव के भी छात्र छात्रायें पढ़ने आते थे, उसी में सुहवल की भी एक नाबालिग छात्रा कोचिंग के लिए जाती थी। 16 वर्षीय छात्रा और कोचिंग संचालक के बीच धीरे धीरे पनपे प्यार की परिणीति ये रही की पिछले दिन दोनों बिना किसी सूचना के कोचिंग से ही फरार हो गए।
पढ़ने गईं छात्रा ज़ब काफ़ी देर तक वापस नहीं आई तब परेशान परिजन कोचिंग पहुंचे जहाँ उन्हें ताला लगा मिला जिस पर घर पहुंचे परिजनों को वहाँ मिले कोचिंग संचालक के भाई और माँ ने बताया की वो दोनों विगत 9 दिसम्बर को कहीं चले गए हैं।
परिजनों ने ये सोचकर की शायद वे एक दो दिन में आ जाएँ, दो तीन दिन प्रतीक्षा की लेकिन ज़ब वे वापस नहीं आये तब उन्होंने पुलिस में घटना की सूचना दी जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।