उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

बढ़ा ठण्ड का प्रकोप, मुक्तिका पब्लिकेशन ने शुरू किया कंबल का महादान

कानपुर। जैसा कि सभी जानते है दिसंबर आते आते ठंड बहुत बढ़ जाती है जिसको देखते हुए मुक्तिका पब्लिकेशन के संस्थापक अजय कुमार द्विवेदी के द्वारा सुकून के पल एक नई शुरुआत की गई है जिसके द्वारा जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जायेगी जिसका शुभारंभ कम्बल दान महादान कार्यक्रम के द्वारा की गई जिसमें जरूरतमंदों को सर्वप्रथम आनंदेश्वर धाम परमट कानपुर में सर्वप्रथम बाबा के दर्शन करके बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया गया उसके बाद जरूरत मंदो को कम्बल दान किया।

इस मौके पर मुक्तिका पब्लिकेशन संस्थापक अजय कुमार द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी, अलका दुबे, अनुष्का दुबे, प्रदीप यादव मौजूद रहे सभी ने अपने हाथों से कम्बल दान किया जिसमें सभी को बहुत आशीर्वाद मिला और सभी कम्बल पाकर बहुत खुश हुए और खूब खूब इसी तरह आगे आशीर्वाद दिया उसके बाद हनुमान मंदिर किदवई नगर में मंदिर के समीप जरूरत मंदो को कम्बल दान किया गया। इस कम्बल दान महादान कार्यक्रम में भारत के अलग अलग राज्यों से भी लोग जुड़े जिन्होंने कम्बल दान महादान को आगे बढ़ाने में सहायता की एवं आगे भी इसी तरह से कार्यक्रम होते रहे इसके लिए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दी।

इसके साथ संस्थापक अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाएगी और आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहेंगे इसके लिए आप सभी का प्यार और शुभकामनाएं चाहते हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: