उत्तर प्रदेश राजनीति

तो भाजपा सरकार है हिन्दू आतंकवादी संगठन, पूरे देश को करना चाहती है बर्बाद

समाजवादी विधायक ने दिया भड़काऊ बयान

बाराबंकी। देश में हज़ारों की संख्या में बम विस्फोट और लाखों निर्दोषों को मौत के घाट उतारने वाले घोषित आतंकी संगठनों पर मुँह सिले रहने वाले समाजवादी नेताओं को भाजपा हिन्दू आतंकवादी संगठन दिखाई दे रहीं है, दिखाई देना ही नहीं, बेशर्म और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे समाजवादी नेता भरे मंच से ये घोषणा भी कर रहे हैं।

जी हैँ गृहमंत्री अमित शाह का विरोध करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी विधायक सुरेश यादव ने अमित शाह का विरोध करते करते पूरी भाजपा सरकार को हिन्दू आतंकवादी संगठन बता दिया।

दरअसल योगी सरकार ने पिछले दिनों से जिस तरह हिंदुत्व के मुद्दे को धार देते हुए समाजवादी नेताओं पर शिकंजा कसा और कब्ज़ाये गए हिन्दू धार्मिक स्थलों को सामने लाने का काम शुरू किया है उससे विपक्षी विशेषकर समाजवादी नेताओं को इस बात का अहसास हो गया है की फिलहाल अभी 2027 में तो सत्ता उनके हाथ आने वाली नहीं, इस अहसास ने ही समाजवादी नेताओं को बौखला दिया है जिससे उपजे मानसिक दीवालियेपन के चलते अब वे अनाप शनाप बोलने लगे हैं, जिसका प्रमाण सपा विधायक सुरेश यादव ने अपने बयान में दे दिया।

दरअसल अम्बेडकर के कथित अपमान को लेकर बड़ी संख्या में सपाई शनिवार को जिले के गन्ना कार्यालय पर इकठ्ठा हुए थे, कार्यक्रम में अपना आपा खोते हुए सपा विधायक ने भाजपा सरकार पर हिन्दू आतंकवादी संगठन होने का आरोप लगा दिया।

समाजवादी विधायक इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने ये भी कह दिया की भाजपा पूरे देश को बर्बाद करना चाहती है। सपा विधायक के इस बयान पर भाजपा की ओर से कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं आई है जिससे लगता है भाजपा सपा विधायक को और उनके बयान को कोई महत्त्व नहीं देती या फिर समाजवादी पार्टी को कोई गहरा घाव देने की तैयारी कर रहीं है जिसका पता आने वाले समय में लगेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: