तंत्रमंत्र कर किशोरी को वश में करने का आरोप
लाखों के आभूषण और नगदी भी ले गईं किशोरी
पहले से कई मामले दर्ज हैं मौलाना पर
मेरठ। तंत्रमंत्र करने वाला मौलाना अपनी आधी से भी कम आयु की किशोरी को लेकर भाग गया, मामले में पुलिस की ढिलाई पर आक्रोषित भाजपा नेता ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए आरपार की धमकी दी है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के किठौर में एक मौलाना तंत्रमंत्र का काम करता है, बताया जाता है गुरुवार की रात 45 वर्षीय मौलाना गाँव की 17 वर्षीय किशोरी को लेकर फरार हो गया, किशोरी अपने साथ लाखों के आभूषण और नगदी भी ले गईं है, गाँव वालों की माने तो तंत्रमंत्र करने वाला मौलाना शादीशुदा है और उसके छह बच्चे भी हैं।
बताया जाता है गुरुवार को घटी घटना पर शनिवार तक पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर आक्रोषित भाजपा नेता प्रताप सिंह गाँव वालों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा की यदि 24 घंटे के अंदर किशोरी को बरामद नहीं किया जाता है तो लड़ाई आरपार की होगी।
वहीं पुलिस ने मामले से जुड़े दो लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी मौलाना अभी भी उनकी पकड़ से बाहर है। देखना तो ये है की अलग अलग संप्रदाय से जुड़े इस मामले को भाजपा नेता के अल्टीमेटम दिए जाने के पुलिस किस तरह लेती है और क्या कार्यवाही करती है।