उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब लाइफस्टाइल

संविदा कर्मियों को योगी ने दिया बड़ा उपहार, मानदेय में की बम्पर बढ़ोत्तरी

उत्तरप्रदेश के बज़ट में की बड़ी घोषणा

लखनऊ। आज उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पेश किये गए बजट में संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकली है, उन्हें मिलने वाले मानदेय में दो चार पांच नहीं बल्कि पूरे 25% की वृद्धि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा की गईं है।

ज्ञात हो की प्रदेश में संविदा या कहे आउटसोर्सिंग के कर्मियों को अभीतक मिलने वाला मानदेय 16 हज़ार ₹ होता था जिसमे वृद्धि के लिए अक्सर मांग उठती थी, अब चूंकि प्रदेश में संविदा कर्मियों की संख्या अच्छी खासी है और उनकी समस्या के समाधान के लिए आज योगी सरकार में निर्णय लेते हुए इसे 20 हज़ार कर दिया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: