उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

महाविद्यालय में चल रहा सत्त मूल्यांकन, कक्षा में उपस्थित रहे छात्र, प्रधानाचार्य की अपील

गोण्डा। मण्डल मुख्यालय पर स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज, गोण्डा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सभी कक्षाये मुख्य परिसर, विज्ञान परिसर एवं बी0एड0 परिसर में समय-सारणी अनुसार पूर्वाह्न 08ः45 से संचालित हो रही है। नियमित कक्षा के साथ-साथ सत्त मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है।

अतः सभी संस्थागत छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि समय से कक्षा में उपस्थित रहें। छात्र उपस्थिति कम होने पर छात्र-छात्रा सत्त मूल्यांकन से वंचित हो सकते हैं, जिसकी समस्त जिम्मेदारी छात्र-छात्रा की होगी। आन्तरिक परीक्षा कभी भी किसी भी समय आयोजित हो सकती है।
उक्त आशय की जानकारी प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: