उत्तर प्रदेश यात्रा

मालगाड़ी से टकराई ट्रैक्टर ट्रॉली, 6 घायल, अधिकारी मौक़े पर

यात्रियों की सुरक्षा के दृश्टिगत रेलवे का मोकड्रिल 

लखनऊ/मिहिपुरवा। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल यात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सतत् सदैव प्रयत्नशील हैं।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के नानपारा-मैलानी जं0 रेल खण्ड पर रेल कर्मचारियों एवं रेलवे अधिकारियों व जिला प्रशासन की कार्यकुशलता व तत्परता की संरक्षा परख हेतु एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

इस संरक्षा मॉकड्रिल के अन्तर्गत प्रतीकात्मक रूप में मिहिनपुरवा रेलवे स्टेशन के निकट समपार सं0 78 सी के बन्द होने के उपरांत एक टैªक्टर ट्राली के ड्राइवर द्वारा गेट का बूम तोड़ कर रेलवे लाइन पर आ जाने से वहॉ से गुजरते समय दोपहर 12ः17 बजे गाड़ी सं0 52263 नानपारा-मैलानी सवारी गाड़ी से टकरा गयी। जिससे गेट के पास खड़े 5-6 लोग केे घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना गेटमैन द्वारा स्टेशन अधीक्षक/मिहिनपुरवा को दी गयी। अविलम्ब स्टेशन अधीक्षक/मिहिनपुरवा ने लखनऊ मण्डल के नियंत्रक कक्ष को दुर्घटना की सूचना दी। तदुपरांत स्टेशन अधीक्षक द्वारा राहत एवं बचाव कार्य हेतु तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस तथा उप मण्डलीय चिकित्सालय गोण्डा/नानपारा को प्रदान की गई।

मण्डल नियंत्रक कक्ष, लखनऊ द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल 12.19 बजे मैलानी से दुर्घटना सहायता मेडिकल यान एवं ए.आर.टी. तथा दुर्घटना सहायता गाड़ी को दुर्घटनास्थल पर  13.13 बजे हेतु रवाना किया गया। दुर्घटना स्थल पर 02 मेडिकल एम्बुलेंस ने मौके पर पहुॅचकर   घायल यात्रियों के बचाव एवं सहायता हेतु अपनी सेवाएॅं प्रदान की तथा ‘रेस्टोरेशन’ एवं सुरक्षा कार्य पूर्ण किया गया।

सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी, सहायक मण्डल इंजीनियर/बहराइच, एरिया मैनेजर गोण्डा, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक एवं यांत्रिक, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, सिग्नल, परिचालन तथा संरक्षा विभाग के सुपरवाइजर व आरपीएफ/जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस बल रवाना हो गये।

उक्त दुर्घटना मॉकड्रिल की मानिटरिंग मण्डल नियंत्रक कक्ष, लखनऊ से स्वयं मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल द्वारा की जा रही थी।

नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समाडि/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/फ्रेट, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (द्वितीय)  मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/कैरेज, उपस्थित थे।

मण्डल नियंत्रक कक्ष/लखनऊ पर उपस्थित वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया द्वारा उक्त रेल दुघर्टना को समय 14.08 बजे संरक्षा मॉकड्रिल घोषित किया गया। रेलकर्मियों एवं जिला प्रशासन की इस तत्परता से परिलक्षित होता है कि पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन दुर्घटना के प्रति पूर्णरूपेण संवेदनशील एवं सजग है

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: