उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

एन एस एस शिविर का द्वितीय दिवस, छात्राओं ने सफ़ाई और योग के साथ की शुरुआत

गोण्डा। बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी. जी. कॉलेज गोंडा के द्वारा महर्षि अरविन्द बाल शिक्षा मंदिर हायर सेकंड्री स्कूल में चल रही राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारम्भ हुआ,  प्रतिभागियों ने प्रांगंण की साफ सफाई कर प्रार्थना और योग करके कर्यक्रम को शुरुआत की ई

कार्यक्रम अधिकारी डा ० मौसमी सिंह एवं डा० नीतू सिंह की देखरेख में NSS प्रतिभागियों ने टी० बी० की जागरूकता के लिए रैली निकाली तथा ग्रामीण महिलायों के साथ बातचीत का सत्र किया I गाने के माध्यम से टी० बी० के प्रति जागरूक किया l NSS प्रतिभागियों के लिए मेहंदी एवं फैशन शो का आयोजन किया गया मेहंदी प्रतियोगिता में मरियम को प्रथम बुशरा को द्वितीय एवं अल्फिया एवं ख़ुशी मिश्रा को तृतीय स्थान मिलाl फैशन शो प्रतियोगिता में अल्फिया शेख ने प्रथम मरियम को द्वितीय एवं बुशरा इस्माइल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ल

NSS प्रतिभागियों में अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया l बौधिक कार्यक्रम के अंतर्गत डा० दीक्षा सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने टी० बी० उन्मूलन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा NSS प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नो की भी जानकारी दी lराधा मिश्रा , ख़ुशी जयसवाल , शालू पाठक , सौम्य , अफिफा ,पूर्णिमा ,कशिश निशा यादव स्वयं सेविका ने अपना महत्वपूण योगदान दिया l मंगली राम , विजय प्रकाश पाठक एवं दिनेश श्रीवास्तव ने शिविर में योगदान दिया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: