गोण्डा। शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में भारत स्काडट्स एण्ड गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चल रहे 3 दिवसीय स्काउट गाइड के शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। स्काउड गाइड टीम द्वारा सर्व प्रथम सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
शिविर के समापन समारोह का शुभारम्भ राकेश कुमार सैनी फण्डामेन्टल स्काउट सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर देवी पाटन मण्डल द्वारा किया गया। इसमें 7 टोली के प्रतिभागियों ने परिसर में तम्बू निर्माण कर उसे एक घर का रूप दिया तथा उसके अंदर घर जैसी व्यवस्थायें की जो बहुत ही आकर्षक थी एवं सभी रेंजर्स ने एक मंकी पुल का निर्माण करते हुये यह बताने की कोशिश की कि आपदा के समय नाले को रेंजर्स कैसे पार कर सकते हैं। बिना बर्तन के भोजन की व्यवस्था की। ज्ञानेश कुमार गुप्ता जिला संगठन कमिश्नर गोण्डा एवं अनुज कुमार काउंसलर सदर गोण्डा तथा कु0 मानसी गुप्ता काउन्सलर के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने स्काउट गाइड की दीक्षा ली एवं स्काउट गाइड का ध्वज फहराया गया तथा ध्वजा अवतरण की ट्रेनिंग प्रतिभगियों को दी गयी।
व्यवथापिका डा0 अनन्दिता रजत ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यापर्ण किया। वाइस प्रिंसिपल डा0 नीलम छाबड़ा ने प्रतिभागियों को स्काउड गाइड का नियम बताते हुये उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने ज्ञानेश गुप्ता जिला संगठन कमिश्नर तथा अनुज कुमार काउंसलर सदर एवं कु0 मानसी गुप्ता काउंसलर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। ज्ञानेश गुप्ता एवं श्रीमती अनु उपाध्याय तथा श्रीमती रंजना बन्धु ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुये उन्नति द्विवेदी टोली नं0 5 को प्रथम स्थान, तथा रचना शर्मा की टोली नं0 3 को द्वितीय स्थान तथा राशी गुप्ता की टोली नं0 2 को तृतीय स्थान प्रदान किया। सभी रेंजर्स को माला पहनाकर एवं स्कार्फ लगाकर स्काउट गाइड का संकल्प दिलाया गया।
ध्वज शिष्टाचार के अन्तर्गत ध्वजारोहण किया गया तथा झंडा भी प्रस्तुत किया गया। स्काउट रंेजर्स तथा महाविद्यालय के स्टाफ ने स्काउट प्रार्थना का पाठ किया। शिविर में मुख्य रूप से डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 अमिता श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, आशू त्रिपाठी, कंचनलता पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, सुबेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे, राजेश मिश्रा, नेहा जायसवाल, सविता मिश्रा, अरविन्द पाठक, मंगली, मनोज, गंगेश, वन्दना मिश्रा, संध्या श्रीवास्तव, इला श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, संतोष राम अचल आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.