गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे उपायुक्त संजय सिंह
नोयडा। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रहे उपायुक्त जी एस टी संजय सिंह क लिए सोमवार का दिन उनकी मुक्ति का साबित हुआ, उन्होंने अपने आवास से कूद कर आत्महत्या कर ली।
सोमवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे नोयडा के सेक्टर 75 स्थित अपेक्स एंटीना सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया ज़ब सोसायटी के 2004 ए टावर में रहने वाले एक व्यक्ति ने 14 वे मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे सोसायटी में सन्नाटा फ़ैल गया, जानकारी करने पर पता चला आत्महत्या करने वाला व्यक्ति जी एस टी उपायुक्त है जिनका नाम संजय सिंह है।
बताया जाता है संजय सिंह पिछले काफ़ी समय से कैसर से पीड़ित चल रहे थे, कैंसर क साथ उन्हें कई और गंभीर बीमारियों ने भी जकड रखा था जिसके चलते वे काफ़ी डिप्रेशन में रहते थे, माना जा रहा है उनकी आत्महत्या क पीछे डिप्रेशन ही मुख्य कारण था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने 60 वर्षीय संजय सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की सच्चाई पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी।