उत्तर प्रदेश यात्रा लाइफस्टाइल

21कर्मचारी किये गए सम्मानित, सुरक्षित और संरक्षित रेल संचालन में दिया है महत्वपूर्ण योगदान

लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में आज मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) भुवनेश सिंह तथा वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय गौरव गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/फ्रेट राहुल पाण्डेय एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय अश्विनी कुमार तिवारी की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 21 रेलवे कर्मचारियों:-

आनन्द कुमार पाल, ट्रैकमेन्टेनर-।।/सीतापुर, प्रकाश कन्नौजिया, ट्रैकमेन्टेनर-।।।/सीतापुर, सन्तोष कुमार गौड, सिगनल अनुरक्षक-।/गोरखपुर, संजीव कुमार, ़सिगनल अनुरक्षक-।/लखीमपुर, संकल्प बाजपेयी, टेलीकॉम अनुरक्षक-।/लखनऊ, रामशीष सिंह, स्टेशन अधीक्षक/बरूआचक, प्रशान्त सौरभ, समंयाई/समाडि/गोरखपुर, कुमार बरूण, सीसेई/समाडि/गोरखपुर, सुजय त्रिपाठी, सीसेई/समाडि गोरखपुर, अभिषेक यादव, सीसेई/विद्युत/वातायान/गोरखपुर, महबूब आलम, टेक्नी0-।।/गोरखपुर, संजीव कुमार शमार्, सहायक समाडि/गोरखपुर, राकेश शर्मा, सहायक समाडि/गोरखपुर, आयुष राज, सहायक समाडि/गोरखपुर, राम प्रसाद, टेक्नी0-।।/वातायान/गोरखपुर, विवेकानन्द पाण्डेय़, स्टेशन मास्टर/गोण्डा कचहरी, नवनीत कुमार वर्मा, लोको निरीक्षक/एकीकृत लाबी/लखनऊ जं0, मनीष कुमार, लोको पायलट मेल/एक्सप्रेस एकीकृत लाबी/लखनऊ जं0, विजय कुमार, प्रवर तकनीशियन/समाडि डिपो/ऐशबाग, रामदरस चौहान, लोको पायलट/सवारी एकीकृत लॉबी/गोण्डा, रविन्द्र सिंह, मुख्य लोको निरीक्षक/एकीकृत लॉबी/गोण्डा, राकेश कुमार एनएल, लोको पायलट शंटिंग, एकीकृत लॉबी/गोरखपुर, राम रंजन चौबे, लोको पायलट मेल/एक्सप्रेस/एकीकृत लॉबी/गोरखपुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित टेªन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों मंे भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने की दिशा में उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, सतर्कता, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: