गुहार के बाद भी पुलिस ने डाले कान में तेल, एस पी से फरियाद लगाने पहुंचा पीड़ित
कटरा बाजार (गोण्डा)। समुदाय विशेष बाहुल्य क्षेत्र से हिन्दू परिवार को पलायन के लिए विवश किया जा रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस सूचना के बाद भी कान में तेल डालकर बैठी है, विवश होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जान मॉल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है।
घटना जिले के थाना कटरा बाजार के अर्जुन हाता की है, पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचे पीड़ित संजीव कुमार जायसवाल ने बताया की उनकी दुकान से कुछ ही दूरी पर रहने वाले गुलाम रसूल पुत्र रफीक अपने पुत्रों सिराज, मुमताज़, आज़ाद, गुलाम रसूल, नफीस अहमद पुत्र नसीम अहमद, नवाज अहमद पुर रियाज अहमद जिनके साथ उनके साथ काम करने वाले दो और लड़को ने हथियारों से लैस होकर उनकी दुकान पर हमला कर दिया।
संजीव का कहना है की हमले के समय वे और उनका पुत्र सौरभ ही दुकान पर थे, सुबह लगभग साढ़े आठ बजे किये गए हमले में आरोपियों के पास धारदार हथियारों के साथ पेट्रोल बम भी थे, मारपीट के बाद उन्होंने दुकान में पेट्रोल बम भी फेंका जिसमे किन्ही कारणों से विस्फोट नहीं हुआ तो वे उसे उठा ले गए, हमलावर सभी लोग उन्हें पलायन कर कही और चले जाने की धमकी देते रहे।
पीड़ित ने ये भी बताया की हमलावर दुकान के सामान के साथ गल्ले में रखें 20 हज़ार ₹ भी निकाल कर ले गए। हैरानी की बात तो ये है की पीड़ित के अनुसरण घटना की सूचना और सहयता के लिए थाना कटरा बाजार और सी ओ कटरा को भी फोन किया गया लेकिन कहीं से कोई सहयता नहीं मिली।
पीड़ित का ये भी कहना है की चूंकि कटरा बाजार मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए आरोपी उसे बार बार पलायन के लिए विवश करते हुए मारपीट के साथ धमकी भी देते रहते हैं यहीं नहीं आरोपी कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं।