बस्ती। हिन्दू युवा वाहिनी जनपद बस्ती इकाई के निवर्तमान पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आज जिला कार्यालय में हुई। जिसमें यह तय किया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति “इस वर्ष भी चैत्र रामनवमी (भगवान श्रीराम की जन्मोत्सव) के पावन अवसर पर एक दिव्य, भव्य एवं आकर्षक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
जिसमें जनपद के सभी राजनैतिक, सामाजिक, राष्ट्रवादी, अधिवक्ता, व्यापारी संगठन,हिन्दूवादी संगठनों की गरिमा मयी उपस्थिति रहेगी। उपरोक्त शोभा यात्रा कंपनीबाग में पूजन अर्चन के बाद श्री हनुमानगढ़ी मंदिर गांधीनगर, रोडवेज तिराहा, जिला अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, करुआ बाबा होते हुए श्री मारवाड़ी मंदिर पाण्डेय बाजार में अपने गंतव्य को पूरा करेगी।
बैठक में मुख्य रूप से संचालन कर रहे पूर्व जिला महामंत्री विनय सिंह, पूर्व जिला महामंत्री कन्हैया लाल, जिला कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, अमृत लाल कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, विश्राम मौर्या, पंकज विश्वकर्मा, अरुण गुप्ता, अरुण सोनकर, सतेन्द्र सिंह, प्रमोद चौधरी, अनिल उपाध्याय, सुरेंद्र मौर्या, अश्वनी कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।