उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

ऑनलाइन न ऑफलाइन, राजा डोसा को मिलते हैं ऑनटाइम रिवियु

9 प्रकार के डोसे और अनेको तरह के पेय पदार्थों के साथ एक वर्ष से सेवा कर रहा राजा डोसा 

गोण्डा। लोगों को अपने प्रतिष्ठानों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रिवियु पाने के लिए अनेकों प्रयत्न करते अक्सर देखा गया है लेकिन ये अनोखा प्रतिष्ठान इस लिए खास है की इनके ग्राहक अपने विचार एक चिट पर लिखकर प्रतिष्ठान के दिवालों पर चिपका देते हैं।

जनपद मुख्यालय के विष्णुपुरी कालोनी निवासी राजा डोसा के प्रोपराइटर राजा मिश्र बताते हैं की जनवरी 2024 में नगर के एल बी एस चौराहे पर प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया गया था जिसे जिले के लोगों का विश्वास और प्यार बराबर मिल रहा है, आज एक वर्ष बाद अपने नौ तरह के डोसे और पेय पदार्थो के बल पर नगर ही नहीं बल्कि जिले में राजा डोसा ने अपना एक विशेष स्थान बना लिया है।

राजा डोसा में सबसे खास बात तो ये है की यहाँ आने वाले ग्राहक डोसे की क्वालिटी से प्रसन्न होकर अपने विचार एक चिट पर लिखते हैं और उसे प्रतिष्ठान की दीवाल पर चिपका देते हैं।

प्रतिष्ठान के मलिक राजा मिश्र के भाई और उत्तरप्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत अभिनव मिश्र बताते हैं की हमारे यहाँ डोसा के अतिरिक्त उत्पम, बर्गर, सैंडविच, सॉफ्टड्रिंक सहित उच्च गुणवत्ता की लस्सी भी ग्राहकों को परोसी जाती है जिनके रिवियु ग्राहक लिखकर चिपकाते हैं, खास बात तो ये है की आज तक कोई भी ऐसा नहीं आया जिसने कोई निगेटिव रिव्यू दिया हो।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: