उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

निरंकुश हुए अधिकारी, विभागीय मुखिया से लेकर कर्मचारियों तक ने फेरा जनता से मुँह

भीषण गर्मी से बिलबिलाती रही जनता, अधीक्षण अभियंता से लेकर जे ई तक ने डाले कान में तेल 

सुबह से गायब हुई बिजली समाचार लिखने तक नहीं हुई बहाल 

गोण्डा। कहने को तो शासन व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रहने और करने का दावा करता हैं लेकिन जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारी उनके दावे को पलीता लगाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे, हालांकि ये कोई एक विभाग का हाल नहीं है लगभग सभी विभागों का हाल यहीं हैं, हालांकि हम आज बात कर रहे हैं जनता से जुड़े सबसे मुख्य विभाग विद्युत् विभागीय की।

मंगलवार की सुबह शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत् आपूर्ति अचानक बाधित हो गईं, लोग इस आशा में की कोई समस्या हो गईं होगी शायद अभी आपूर्ति शुरू हो जाये, लेकिन दोपहर तक ज़ब यहीं हाल रहा तो अधिकारियों से संपर्क कर समस्या की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो आवास विकास फीडर पर उपस्थित कर्मचारी ने ये कहकर फोन काट दिया की हमारे यहाँ से विद्युत् आपूर्ति चल रही हैं, इसके बाद ज़ब उन्हें स्थिति को समझाने के लिए दुबारा कॉल किया गया तो उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ़ कर लिया।

ये तो रहा कर्मचारियों का हाल इसके बाद ज़ब जूनियर इंजिनियर से संपर्क का प्रयास किया गया तो कई बार के प्रयास के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। कमोवेश यहीं हाल अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता का रहा, जिले के विद्युत् विभाग के इन दो बड़े अफसरों का रवैया देखकर आवास विकास फीडर पर मौजूद कर्मचारी का तरीका समझ में आ गया।

यहीं नहीं ज़ब अधिशाषी अभियंता से संपर्क करने का पुनः प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन तो उठाया लेकिन तुरंत ही काट दिया, ये सोचकर की शायद किसी बैठक में हो उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी व्हाट्सप्प पर दी गईं लेकिन समाचार लिखें जाने तक न तो उन में से किसी ने मैसेज को देखा और न ही किसी तरह का उत्तर ही दिया।

अधिकारियों का ये रवैया इस बात को प्रमाणित करता है की न तो उन्हें शासन की मंशा से कोई लेना देना हैं और न ही जनता से कोई सरोकार हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: