सोशल मीडिया में एक वीडियो आज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक खातून ट्रेन के बर्थ पर अनाधिकृत कब्ज़ा जमाये दिखाई दे रही है, सुचारु यात्रा की जिम्मेदारी संभाले आरपीएफ के सिपाही भी खातून के सामने असहाय दिखाई दे रहे हैं, वीडियो पर लोग तरह तरह की टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं जिसमे ट्रेन को भी वक्फ बोर्ड के कब्ज़े में बताया जा रहा हैं।
हालांकि स्थिति को देखते हुए ये टिप्पणी पूरी तरह सार्थक भी दिखाई दे रही हैं जिसमे अबतक चले व्यवस्था के अनुसरण वक्फ बोर्ड जिस भी ज़मीन पर हाथ रख देता था वो ज़मीन उसकी हो जाती थी, कमाल की बात तो ये थी की ऐसे में पीड़ित कोर्ट की शरण भी नहीं ले सकता था।
वायरल वीडियो भी कुछ इसी तरह का है जिसमे साफ दिखाई दे रहा हैं की एक मुस्लिम बुरकानशी खातून किसी और के बर्थ पर कब्ज़ा जमाये बैठी हैं, मामले को रेलवे के सज्ञान में लाने पर ज़ब आरपीएफ जवान बोगी में खातून के पास पहुँचते हैं और उसे समझाने का प्रयास करते हैं लेकिन अपनी जिद पर आदि खातून सीट नहीं छोड़ती।
इतना ही नहीं आरपीएफ जवान के सामने ही ज़ब एक अन्य यात्री खातून को समझाने की कोशिश करता हैं तो बुरी तरह से भड़की खातून उसके ऊपर टूट पडती हैं और उसपर थप्पड़ो की बरसात कर देती हैं जिसे असहाय बना आरपीएफ जवान देखता ही रहता हैं।