गोण्डा। राष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच देवी पाटन महिला शाखा द्वारा महिला अस्पताल में दूध और फल का वितरण हुआ स्तनपान कराने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया ।
महिला अस्पताल मे पचास से अधिक महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया। शाखा अध्यक्ष श्रीमती अनीता मनीरामका, सचिव श्रीमती पिंकी अग्रवाल व कोषाध्यक्ष श्रीमती सोनम अग्रवाल की उपस्थिति रही, जिनके नेतृत्व में यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्षा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल व रुचि पचेड़िया का भी विशेष योगदान रहा, जिनकी सक्रिय भागीदारी व सेवाभाव सराहनीय रहा।जबकि देवी पाटन महिला शाखा ने मातृत्व जैसे विषय को केंद्र में रखते हुए समाज मेंसकारात्मक संदेश देने का कार्य किया।
You must be logged in to post a comment.