सामान्य प्रेक्षकों के नम्बर जारी, प्रेक्षकों को सीधे फोन करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत
गोंडा ! अब निर्वाचन से जुड़ी शिकायतें निर्वाचन आयोग से आए हुए सामान्य प्रेक्षकों के मोाइबल नम्बरों पर भी सीधेे फोन करके भी की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोण्डा लोक सभा क्षेत्र के जनरल आब्जर्बर राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर के मोबाइल नम्बर 9455702859 तथा लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के जनरल आब्जर्बर मधुकर राजे अरदद के मोबाइल नम्बर 9450934557 पर काॅल करके शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हंै।
लखनउ। एनई रेलवे मजदूर यूनियन लखनउ के मण्डल मंत्री अजय कुमार वर्मा तथा महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा सिंह ने यूनियन के अन्य कई कर्मचारियों के साथ मण्डल रेल प्रबधंक श्रीमती मोनिका अग्निहोत्री से शुक्रवार के मुलाकात की तथा उनकों मजदूरों सहित अन्य कर्मचारियों की बडी समस्याओं से अवगत कराया तथा उनसे अनुरोध किया की मजदूर हित में समस्याओ का त्वरित निस्तारण अति आवश्यक है।
मण्डल रेल प्रबधंक ने मजदूरों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए उनके अविलम्बा निस्तारण का भरोसा यूनियन को दिलाया। इस अवसर पर कर्मचारी नेताओ ंके साथ श्रीमती मधु पाण्डेय, प्रीती द्विवेदी, नीना सिन्हा, वाष्पीराय, उषा मिश्रा, सम्पता देवी, रेशमा देवी, रश्मि दीक्षित, माहम्मद शाहिद, रमेश श्रीवास्तव, रवि, गौस मोहम्मद सहित यूनियन के कई अन्य पदाघिकारी मौजूद रहे।
गोण्डा – बढ़ते प्याज के दामो पर शानदार तंज, दूल्हा – दुल्हन को बरातियों ने दिए उपहार में प्याज, दूल्हे के दोस्तों ने नवदंपतियों को एक किलो प्याज किया गिफ्ट,
विवाह कार्यक्रम में प्याज गिफ्ट की बात गोण्डा में बना चर्चा का विषय, बढ़ते प्याज की कीमतों पर बारातियों का मजाकिया विरोध, बारातियों ने प्याज देकर जीवनसाथी को दी गई शुभकामनाएं,
गोण्डा के रहने वाले दूल्हे अवधेश सिंह को दोस्तों ने दिया अनोखा गिफ्ट, धोबहाराय गांव में आयोजित था शादी समारोह।