अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

नागिन डांस से गुस्साई नागिन ने युवक को डंसा, वीडियो वायरल अब अस्पताल में लड़ रहा मौत से जंग

गोण्डा। अब इसे सांप का बदला कहे या महज संयोग फिलहाल जो भी हो, अपनी मस्ती में डांस करने वाले युवक द्वारा नागिन डांस करने के चंद घंटे बाद ही युवक को सांप ने काट खाया, युवक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टर उसके उपचार में जुटे हुए हैं।

घटना विगत शनिवार की है ज़ब जिले के नवाबगंज अंतर्गत ग्राम लौव्वावीरपुर निवासी युवक को सांप ने डंस लिया, बताया जाता है सांप के काटे जाने से कुछ घंटे पहले तिलकराम डांस कर रहा था और उसमे उसने नागिन डांस भी किया था जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है।

फिलहाल सांप द्वारा काटे जाने के बाद तुरंत परिजनों द्वारा उसे अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा एंटीवेनम देकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: