धर्म परिवर्तन न करने पर दी जाती है नौकरी से निकालने की धमकी
लखनऊ। अपने स्थापना के समय से ही विवादों से नाता जोड़ने वाला राजधानी का लूलू मॉल अब एक गंभीर आरोप को झेल रहा है, हालांकि मॉल का जो रवैया अबतक सामने आया है उसमे इस तरह की घटना होने को कोई आश्चर्य नहीं माना जाना चाहिए।
ताज़ा मामला लूलू मॉल की एक महिला कर्मचारी द्वारा मॉल के प्रबंधक पर जबरन बलात्कार और धर्म परिवर्तन को लेकर लगाया गया है, यहीं नहीं कर्मचारी को धमकी भी दी गईं की यदि उसने धर्मपरिवर्तन नहीं किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जायेगा।
मॉल की 27 वर्षीय पीड़िता महिला कर्मचारी ने बताया की लूलू मॉल के प्रबंधक फ़राज़ ने उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया, उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा है, इतना ही नहीं वह उसपर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाता रहा उसके इंकार करने पर उसे जलते सिगरेट से जलाता था, उसकी धार्मिक भावनाओं का भी अपमान करता, यहीं नहीं उसे धमकी भी देता की यदि उसने धर्मपरिवर्तन नहीं किया तो उसे नौकरी से निकाल देगा।
हालांकि शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर मूलतः अयोध्या के रामनगर निवासी आरोपी प्रबंधक फ़राज़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गईं गईं।
मामले में खास बात तो ये है की पूर्व में भी मॉल के पास की दुकान में भजन बजाये जाने को लेकर मॉल द्वारा विवाद पैदा कर हिन्दू और सनातन विरोधी होने का प्रमाण दे दिया गया था, ध्यान देने वाली बात ये है की मॉल के मलिक सहित सभी प्रमुख पदों पर एक ही विशेष शांतिप्रिय समुदाय का कब्ज़ा है जो इनकी मानसिकता का खुलासा करता है।
संतोष की बात तो ये है की पुलिस भी मामले को व्यक्तिगत न मानते हुए संगठित अपराध की तरह देख रहीं है जो इस तरफ संकेत दे रहा है की सम्भव है मॉल प्रशासन भी इस तरह के अपराध को बड़े पैमाने पर अंजाम दे रहा हो जिसका खुलासा जल्द राजधानी पुलिस कर सकती है।